Afghanistan Crisis के चलते India ने लिया ये बड़ा फैसला, अब अफगानी नागरिकों को मिलेगा E-Visa; ऐसे करना होगा अप्लाई
Advertisement
trendingNow1972390

Afghanistan Crisis के चलते India ने लिया ये बड़ा फैसला, अब अफगानी नागरिकों को मिलेगा E-Visa; ऐसे करना होगा अप्लाई

अफगानिस्तान की हालिया स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहां के नागरिकों के लिए ई-वीजा जारी करने का फैसला लिया है. कोई भी अफगानी नागरिक ई-वीजा के लिए एप्लाई कर सकेगा, हालांकि भारतीय दूतावास वीजा जारी करने का फैसला लेगा.

प्रतीकात्मक फोटो। (फोटो साभार- रॉयटर्स)

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद ज्यादातर देश वहां से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर भारत के गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अफगानी नागरिकों के लिए ई- इमरजेंसी वीजा e-Emergency X-Misc visa को शुरू करने का फैसला लिया है. अब अफगानी नागरिक भारत में केवल ई-वीजा पर सफर कर सकेंगे. 

  1. भारत सरकार ने अफगानी नागरिकों के लिए शुरू किया ई-वीजा
  2. वीजा के लिए एप्लाई करने के लिए जारी की बेव साइट
  3. कई अफगानी नागरिक आना चाहते हैं भारत

भारत आने के लिए सभी अफगानियों को बनवाना पड़ेगा ई-वीजा

गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद भारत में आने के लिए हर एक अफगानी नागरिक को ऑनलाइन ई-वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा. कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि अफगानी नागरिकों के पासपोर्ट खो गए हैं, ऐसे सभी लोगों के पास पहले से रखे वीजा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. अब सभी को नए ई-वीजा पर ही भारत में यात्रा करने की इजाजत होगी.

ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे Safe शहरों में डेनमार्क का Copenhagen पहले नंबर पर, जानिए India के कौन से शहर हैं इस लिस्ट में शामिल

ऐसे करना होगा ई-वीजा के लिए एप्लाई

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के कई नागरिक भारत आने की कोशिश कर रहे हैं. अब भारत आने के लिए ई-वीजा बनवाना पड़ेगा, जिसके लिए अफगानी नागरिक www.indianvisaonline.gov.in साइट पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: International Security: अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है CCP और Taliban का रिश्‍ता, ऐसा है प्‍लान

गृह मंत्रालय ने ई-वीजा की सुविधा इसलिए शुरू की है, ताकि अफगानिस्तान में फसे लोगों को जल्दी से जल्दी वीजा मिल सके. ई-वीजा के लिए भारत आने का इच्छुक कोई भी अफगानी नागरिक अप्लाई कर सकता है. वीजा देने या न देने का फैसला भारतीय दूतावास करेगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news