Trending Photos
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद ज्यादातर देश वहां से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर भारत के गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अफगानी नागरिकों के लिए ई- इमरजेंसी वीजा e-Emergency X-Misc visa को शुरू करने का फैसला लिया है. अब अफगानी नागरिक भारत में केवल ई-वीजा पर सफर कर सकेंगे.
गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद भारत में आने के लिए हर एक अफगानी नागरिक को ऑनलाइन ई-वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा. कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि अफगानी नागरिकों के पासपोर्ट खो गए हैं, ऐसे सभी लोगों के पास पहले से रखे वीजा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. अब सभी को नए ई-वीजा पर ही भारत में यात्रा करने की इजाजत होगी.
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे Safe शहरों में डेनमार्क का Copenhagen पहले नंबर पर, जानिए India के कौन से शहर हैं इस लिस्ट में शामिल
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के कई नागरिक भारत आने की कोशिश कर रहे हैं. अब भारत आने के लिए ई-वीजा बनवाना पड़ेगा, जिसके लिए अफगानी नागरिक www.indianvisaonline.gov.in साइट पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं.
गृह मंत्रालय ने ई-वीजा की सुविधा इसलिए शुरू की है, ताकि अफगानिस्तान में फसे लोगों को जल्दी से जल्दी वीजा मिल सके. ई-वीजा के लिए भारत आने का इच्छुक कोई भी अफगानी नागरिक अप्लाई कर सकता है. वीजा देने या न देने का फैसला भारतीय दूतावास करेगा.
LIVE TV