Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन ने कई ट्रेनों पर लगाई ब्रेक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11222965

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन ने कई ट्रेनों पर लगाई ब्रेक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

Agnipath Scheme Protest: 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन अब उग्र होते जा रहे हैं. बिहार से लेकर तेलंगाना तक लोग इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. इसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है.

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन ने कई ट्रेनों पर लगाई ब्रेक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की तीनों सेनाओं में भर्ती को लेकर शुरू की गई 'अग्निपथ योजना' का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है. कई जगहों पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने कई ट्रेन को रद्द कर दिया है और कुछ को रोकना पड़ा है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने रद्द की 12 ट्रेनें

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उत्तर प्रदेश के बलिया में यार्ड में खड़ी ट्रेन के एक खाली डिब्बे में आग लगा दी. पूर्वोत्तर रेलवे एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया, 'रेलवे स्टेशन के बाहर यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के खाली डिब्बे में कुछ लोगों ने आग लगा दी, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.' उन्होंने बताया कि युवाओं के आंदोलन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 रेलगाड़ियां निरस्त की हैं. 

ये भी पढे़ं- Agnipath Protest:अग्निपथ' का विरोध: बिहार में डिप्‍टी CM के घर पर हमला, फूंकी गईं ट्रेनें; जानिए 10 लेटेस्‍ट अपडेट

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

इसमें वाराणसी-छपरा, छपरा-औरिहार, बलिया-वाराणसी, आजमगढ़-वाराणसी, प्रयागराज-रामबाग-मऊ, छपरा-वाराणसी, थावे- मसरख, मसरख-थावे, वाराणसी-बलिया और बनारस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 ट्रेनों को फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है और हालात सही होने पर उन्हें एक-एक करके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: 'अग्निपथ' का विरोध: लखीसराय और समस्तीपुर में जलाई गईं ट्रेनें, बिहार के 5 स्टेशन बंद

एनसीआर क्षेत्र में तोड़फोड़ की कोई सूचना नहीं

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में किसी भी ट्रेन के साथ तोड़फोड़ की अभी तक कोई सूचना नही हैं. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया है और स्थिति सामन्य होने पर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- Spying: हैकिंग के बाद अब कॉफी मशीन से जासूसी कर रहा चीन? चौंकाने वाला किया गया दावा

वाराणसी-पटना ट्रेन को किया रद्द

मालवीय के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है. उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे क्षेत्र में किसी ट्रेन में तोड़फोड़ की कोई खबर नही हैं. आंदोलन के कारण एक ट्रेन वाराणसी-पटना 03289 को रद्द किया गया है.

सेना में भर्ती को लेकर शुरू की है योजना

गौरतलब है कि सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी. योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता उम्र साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news