आगरा के प्राइवेट अस्पताल में मॉकड्रिल का सच क्या? प्रियंका ने उठाए गंभीर सवाल
Advertisement
trendingNow1916881

आगरा के प्राइवेट अस्पताल में मॉकड्रिल का सच क्या? प्रियंका ने उठाए गंभीर सवाल

Agra Paras Hospital: बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि क्या सरकार इस मामले का सच सामने लाकर दोषियों को सजा देगी.

 

 

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉकड्रिल के दौरान कथित तौर पर कई मरीजों की मौत होने की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या सरकार इस मामले का सच सामने लाकर दोषियों को सजा देगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच लगातार यही कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है. लेकिन प्रदेश भर में लोगों की तड़प-तड़प कर जान चली गई. आगरा में भी प्रशासन कह रहा है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं थी. क्या उप्र सरकार आगरा मॉकड्रिल का सच सामने लाकर दोषियों को सजा देगी?’

बता दें कि आगरा में कोविड-19 मरीजों की ऑक्सीजन आपूर्ति कथित रूप से रोक कर मॉकड्रिल करने संबंधी वीडियो क्लिप वायरल होने के मामले में जिलाधिकारी ने मंगलवार को एक निजी अस्पताल को सील करने तथा अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

खबरों में कहा गया था कि इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने हालांकि ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत की खबर को गलत बताया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news