Farmers Protest पर सरकार बातचीत को तैयार, कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar का बयान
Advertisement
trendingNow1794361

Farmers Protest पर सरकार बातचीत को तैयार, कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar का बयान

देश में संसद से पारित कृषि कानूनों (Agricultural law) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers Protest) पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान सामने आया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वे किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में संसद से पारित कृषि कानूनों  (Agricultural law) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers Protest) पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान सामने आया है. जी न्यूज के साथ खास बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि सरकार किसानों से खुले मन से बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने किसान संगठनों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और बातचीत के लिए आगे आएं. 

  1. 'सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध'
  2. 'किसानों के साथ 3 दिसंबर को होगी बातचीत'
  3. '32 संगठनों को भेजा गया बातचीत का न्योता'

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: कृषि मंत्री ने 3 दिसंबर को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया, की ये अपील

'सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध'
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले भी तमाम किसान संगठनों से बातचीत की है. उनके निर्देश पर कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने भी किसानों के साथ बैठक की है. सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और उस दिशा में लगातार काम कर रही है.

'किसानों के साथ 3 दिसंबर को होगी बातचीत'
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने Zee News के जरिए किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार पर भरोसा बनाए रखें. उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए 3 दिसंबर को सभी किसान संगठनों को बुलाया गया है. सरकार खुले दिल से हर मुद्दे पर उनसे बातचीत के लिए तैयार है. 

LIVE TV

'32 संगठनों को भेजा गया बातचीत का न्योता'
नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले ही 32 किसान संगठनों को बातचीत का न्योता दिया जा चुका है. जो किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. उनसे भी सरकार ने अपील की है कि वह सरकार पर भरोसा रखें. सरकार उनकी शिकायतों को सुनकर समाधान की पूरी कोशिश करेगी.

'विपक्षी पार्टियां भड़का रही हैं किसान आंदोलन'
उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं है. मोदी सरकार किसानों के लिए हर वो कदम उठाएगी, जिससे उनकी आमदनी बढे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर राजनीति करके किसानों को भड़काने की कोशिश कर रही हैं. 

Trending news