Indigo एयर होस्टेस से छेड़खानी करने पर नशेबाज बुजुर्ग को मिली ऐसी सजा, सभी यात्री हो गए हैरान
topStories1hindi1635423

Indigo एयर होस्टेस से छेड़खानी करने पर नशेबाज बुजुर्ग को मिली ऐसी सजा, सभी यात्री हो गए हैरान

Air Histess: आरोपी की पहचान 63 वर्षीय क्लास एरिक एचजे वेस्टबर्ग के रूप में हुई है, जिसे इंडिगो की उड़ान (6ई-1052) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद चार घंटे की लंबी यात्रा में कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने के लिए गिरफ्तार किया गया.

Indigo एयर होस्टेस से छेड़खानी करने पर नशेबाज बुजुर्ग को मिली ऐसी सजा, सभी यात्री हो गए हैरान

Air Indigo: बैंकाक से मुंबाई जा रही एयर इंडिगाे फ्लाइच में एक नशे में धुत बुजुर्ग ने इंडिगो चालक दल के एक सदस्य के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद फ्लाइट में ही बवाल शुरू हाे गया. लाेगाें के समझाने के बाद भी बुजुर्ग अपनी हरकताें से बाज नहीं आया. चालक दल के सदस्याें की शिकायत पर उसे गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी है.


लाइव टीवी

Trending news