अब एयर इंडिया के विमानों में भी लगाया गया गांधी जी का लोगो
topStories1hindi492831

अब एयर इंडिया के विमानों में भी लगाया गया गांधी जी का लोगो

एलायंस एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों पर भी अगले तीन महीनों में यह लोगो प्रिंट कर दिया जाएगा. एक विमान पर लोगों को लगाने में करीब 5 घंटों का वक्त लगता है.

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अपने विमानों में उनका लोगो स्थापित किया है. फिलहाल केवल दो विमानों पर राष्ट्रपिता के लोगो को प्रिंट किया गया है, जो कि विमान के बायीं तरफ ढांचे पर लगाए गए हैं, जबकि बेड़े के बाकी 163 विमानों पर भी लगाए जाएंगे.


लाइव टीवी

Trending news