Prayagraj: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1990444

Prayagraj: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

महंत नरेंद्र गिरि प्रयागराज में अपने बाघम्बरी गद्दी मठ में मृत पाए गए हैं और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई. महंत के शिष्य आनंद गिरि ने दावा किया कि नरेंद्र गिरि की हत्या की गई है और मामले की पूरी जांच होनी चाहिए.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. श्री बाघम्बरी गद्दी मठ को लेकर नरेंद्र गिरि का अपने शिष्य आनंद गिरि के साथ विवाद चल रहा था संत समाज की ओर से इसे सुलझाने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस अब नरेंद्र गिरि की मौत की जांच में जुट गई है.

  1. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे नरेंद्र गिरि
  2. प्रयागराज में हुआ महंत का निधन
  3. अपने शिष्य से मठ को लेकर था विवाद

महंत की हत्या हुई: आनंद गिरि

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर शिष्य आनंद गिरि ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गुरुजी की हत्या की गई और इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. आनंद गिरि ने कहा कि कुछ लोग हमारे और गुरुजी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश में लगे हुए थे और कुछ लोग नरेंद्र गिरि को घुन की तरह खाने का काम कर रहे थे. आनंद गिरि का कहना है जब मेरी बात हुई थी तो गुरुजी पूरी तरह स्वस्थ थे और कोरोना तक को मात दे चुके थे. 

पीएम मोदी ने जताया शोक

जानकारी के मुताबिक अपने बाघम्बरी गद्दी मठ में महंत मृत पाए गए हैं और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस हर एंगल पर मौत की जांच कर रही है और भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मौके पर यूपी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत के निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी ने की सड़कों के नाम बदलने की मांग, बौखला उठे सपा-कांग्रेस

 

क्या था गुरु-शिष्य में विवाद? 

नरेंद्र गिरि का अपने शिष्य आनंद गिरि से विवाद चल रहा था. आनंद गिरी पर परिवार से संबंध रखने और मठ और मंदिर के धन के दुरुपयोग के मामले में  कार्रवाई भी हुई थी. अखाड़े, मठ और मंदिर से निष्कासित किए जाने के बाद लगातार आनंद गिरि अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि के खिलाफ बयान दे रहे थे. इसके बाद अखाड़ा परिषद ने इस मुद्दे पर एक बैठक भी बुलाई थी. साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने गुरु पूर्णिमा के दिन आंनद गिरि को माफ करने के बाद मंदिर में प्रवेश की इजाजत भी दी थी. हालांकि, इसके बाद भी आंनद गिरि को उनका पुराना अधिकार नहीं मिला है सिर्फ बाघम्बरी गद्दी मठ और बड़े हनुमान मंदिर में आने पर लगी पाबंदी हटाई गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news