भाजपा पर अखिलेश यादव का बड़ा हमाला, पार्टी को बताया OBC का दुश्मन, दागे ये तीखे सवाल
Advertisement
trendingNow11635826

भाजपा पर अखिलेश यादव का बड़ा हमाला, पार्टी को बताया OBC का दुश्मन, दागे ये तीखे सवाल

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले. भाजपा ओबीसी की दुश्मन है. कहा कि जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहते हैं.

भाजपा पर अखिलेश यादव का बड़ा हमाला, पार्टी को बताया OBC का दुश्मन, दागे ये तीखे सवाल

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले. भाजपा ओबीसी की दुश्मन है. कहा कि जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहते हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा "जातीय जनगणना होने से ही सभी जातियों को सामाजिक न्याय मिल पाएगा. जातीय जनगणना हो और सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले. भाजपा ओबीसी की दुश्मन है. जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहते हैं."

उन्होंने कहा "भाजपा सरकार व्यापारियों को परेशान कर रही है. व्यापारियों पर जाति धर्म देखकर छापे मारे जाते हैं. सरकार के जिस विभाग को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए, वहीं परेशान कर रहा है. व्यापारी पहले से ही जीएसटी और नोटबंदी से परेशानी में है. ऊपर से ये सरकार छापे मार कर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है."

अखिलेश यादव ने कानपुर अग्निकाण्ड की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सरकार को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए.

अखिलेश बोले कि "महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. हर चीज के दाम बढ़ गये हैं. जनता परेशान है. बिजली के गलत बिल आ रहे हैं. भाजपा सरकार ने शहरों में न सफाई का कोई इंतजाम किया और न ही कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की है. केन्द्र और प्रदेश सरकार से जो सफाई के लिए बजट आया उसका इन लोगों ने क्या किया. शहरों में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली का बिल महंगा देना पड़ रहा है. शहरों में भाजपाई तालाबों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं."

अखिलेश यादव ने कहा "जनता दु:खी है. लोकसभा में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा. भाजपा उत्तर प्रदेश में हारकर जाएगी. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार अन्याय कर रही है. बुलडोजर से कानपुर देहात में मां-बेटी की जान चली गई. कानपुर में ही पुलिस ने बलवंत सिंह की हत्या कर दी. इस परिवार को न्याय नहीं मिला है."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news