पूरा लद्दाख आज भी मानता है कि अक्साई चिन पर चीन का अवैध कब्जा है जो कि भारत का अभिन्न अंग है.
Trending Photos
लद्दाख: हम आपको लद्दाख (Ladakh) के 32 साल पुराने नक्शे के बारे में बताते हैं. ये नक्शा लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने तैयार किया है. इस नक्शे में अखंड भारत की तस्वीर दिखाई देती है. इस नक्शे से समझा जा सकता है कि कैसे चीन ने अक्साई चिन पर कब्जा कर रखा है. पूरा लद्दाख आज भी मानता है कि अक्साई चिन पर चीन का अवैध कब्जा है जो कि भारत का अभिन्न अंग है. ये नक्शा आपको लद्दाख के निवासियों की जनभावना को दिखाता है.
लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन की मांग है कि अब अक्साई चिन को भारत में वापस मिलाना चाहिए. इस समय भारतीय सेना और सरकार दोनों बहुत मजबूत हैं. इसीलिए ये वक्त ऐसा है जब चीन की दादागिरी को खत्म करना होगा.
ये भी पढ़ें- ZEE NEWS WORLD EXCLUSIVE: जानें भारतीय सेना के 'गर्दन तोड़' पराक्रम की पूरी कहानी
लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. टी. कुन्जांग ने कहा कि भारत को चीन के कब्जे से अक्साई चिन को छुड़ाना होगा. पीटी कुन्जांग ने बताया कि चीन तिब्बत में बौद्ध धर्म के लोगों पर अत्याचार करता है. भारत ही हमारा असली हितैषी है, चीन को सबक सिखाना जरूरी है.
ये वीडियो भी देखें-