Baba Ramdev का दावा- योग और आयुर्वेद से ठीक हुए 90% मरीज, Coronil को होमकिट में जगह नहीं मिलने पर भी दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1908867

Baba Ramdev का दावा- योग और आयुर्वेद से ठीक हुए 90% मरीज, Coronil को होमकिट में जगह नहीं मिलने पर भी दिया जवाब

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से कानूनी नोटिस मिलने के बाद योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) पहली बार सामने आए हैं और दावा किया है कि एलोपैथी ने सिर्फ 10 प्रतिशत गंभीर मरीजों का इलाज किया है.

बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आयुर्वेद और एलोपैथिक के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से कानूनी नोटिस मिलने के बाद योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) पहली बार सामने आए हैं और दावा किया है कि एलोपैथी ने सिर्फ 10 प्रतिशत गंभीर मरीजों का इलाज किया है, जबकि बाकी 90 प्रतिशत लोग योग-आयुर्वेद से ठीक हुए हैं.

योग ने कोरोना से बचाई लाखों की जान: बाबा रामदेव

दैनिक भास्कर से बात करते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने एलोपैथी के खिलाफ मोर्चाबंदी के सवाल पर कहा, 'कोरोना संकट में लोगों को योग और नेचुरोपैथी की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस महामारी से डॉक्टर्स ने नहीं बल्कि योग और नेचुरोपैथी ने कोरोना से लाखों लोगों की जान बचाई है.' उन्होंने आगे कहा, 'एलोपैथी के खिलाफ कोई मोर्चाबंदी नहीं है, बल्कि यह बीमारी के निवारण के लिए है. कमजोर फेफड़े, कमजोर लिवर-हार्ट, कमजोर इम्यून सिस्टम, कमजोर नर्वस सिस्टम, कमजोर मनोबल इस बीमारी के सबसे बड़े कारण हैं, लेकिन दुर्भाग्य से एलोपैथी के पास इसका इलाज नहीं है. वो सिर्फ सिम्प्टोमैटिक ट्रीटमेंट कर रहे हैं.'

'70 तक ऑक्सीजन पहुंचने वाले योग से ठीक हुए'

योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा, 'सिर्फ डॉक्टरों ने ही कोरोना मरीजों का इलाज किया है तो हम क्या भंडारा खाने आ गए? मैं मानता हूं कि इन डॉक्टरों ने बहुत कुछ किया है, लेकिन ये कहना सरासर गलत है कि इन्हीं डॉक्टरों ने सिर्फ इलाज किया. योग और देसी उपायों से उन लोगों ने भी खुद को ठीक किया है, जिनका ऑक्सीजन लेवर 70 तक पहुंच गया था. इन डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों का इलाज जरूर किया.' उन्होंने कहा, 'एम्स के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया कहते हैं कि 90 प्रतिशत लोगों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी. मैं कहता हूं कि 95 से 98% लोगों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी और वे आयुर्वेद व योग से ठीक हुए.'

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के CM-LG को लिखा पत्र, कहा- केजरीवाल ने किया तिरंगे का अपमान

VIDEO

कोरोना की होमकिट में कोरोनिल क्यों नहीं?

कोरोना की होमकिट में पतंजलि के कोरोनिल (Coronil) को शामिल नहीं किए जाने पर स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने कहा, 'ये हमारा नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों का दोष है. देश के किसी भी शहर में देख लीजिए कोरोना के 100 में से 90 मरीजों ने योग, प्राणायाम, आयुर्वेद और स्वस्थ जीवनशैली से खुद को ठीक किया है.'

बाबा रामदेव बोले- मैं एलोपैथी के खिलाफ नहीं

बाबा रामदेव ने आगे कहा, '90 प्रतिशत मरीजों की जान योग और आयुर्वेद ने बचाई है, जबकि गंभीर होकर अस्पताल जाने वाले 10 प्रतिशत लोगों की जान ही एलोपैथी डॉक्टरों ने बचाई है. डॉक्टरों को मेरी बात पर आपत्ति क्यों है, क्योंकि उनका बहुत बड़ा कारोबार इससे जुड़ा है. लेकिन वे ताकत के दम पर सच्चाई नहीं छुपा सकते. मैं एलोपैथी का विरोधी नहीं हूं. इमरजेंसी ट्रीटमेंट के तौर पर और गंभीर शल्य चिकित्सा (Serious Surgery) के लिए आधुनिक मेडिकल साइंस ने बहुत काम किया है, लेकिन लाइफस्टाइल डिजीज का उनके पास कोई इलाज नहीं है.' उन्होंने कहा, 'कई डॉक्टरों ने अपनी जान देकर मरीजों की जान बचाई है, उनका धन्यवाद है. ऐसे संकट में उन्हें तो मदद करनी ही चाहिए वरना मेडिकल साइंस का मतलब ही क्या है.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news