मणिपुर हिंसा: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसा नजारा, 25000 में मिल रहा 2500 का टिकट
Advertisement
trendingNow11685515

मणिपुर हिंसा: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसा नजारा, 25000 में मिल रहा 2500 का टिकट

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अभी भी इंटरनेट बंद है, दुकानें भी बंद हैं. हालांकि, रविवार को कुछ घंटों के लिए बाजार और दुकानें खुली रहीं. लेकिन इस दौरान लोगों की आवाजाही काफी हद तक प्रतिबंधित थी और केवल हवाई टिकट वाले लोग ही घरों से निकल रहे थे.

मणिपुर हिंसा: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसा नजारा, 25000 में मिल रहा 2500 का टिकट

Imphal to Kolkata airfares: मणिपुर हिंसा की वजह से वहां से घर वापसी करने वाले लोगों की संख्या अचानक कई गुणा बढ़ गई है. इस वजह से इंफाल से कोलकाता तक का हवाई किराया 25,000 रुपये तक पहुंच गया है, जो सामान्य कीमतों से 8 गुना तक अधिक है. आम तौर पर दोनों शहरों के बीच उड़ान भरने के लिए लगने वाला हवाई यात्रा का किराया 2500 से 3000 के करीब रहता है. दरअसल, पिछले हफ्ते हिंसा भड़कने के बाद से राज्य में रहने वाले कोलकाता के लोगों में वहां से किसी भी तरह अपने घर लौटने की जल्दी है.

इम्फाल हवाईअड्डे के बाहर हजारों की संख्या में लोग अपने फ्लाइट का इंतजार करते नजर आए. वहीं, इंफाल और कोलकाता के बीच उड़ने वाली एयरलाइन कंपनियों ने कहा कि कोलकाता जाने वाली सभी उड़ानें फुल चल रही हैं. ट्रैवल एजेंटों ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण अगले कुछ दिनों तक हवाई किराए में कमी आने की संभावना नहीं है, यहां तक कि कुछ एयरलाइंस ने कहा कि वे मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अभी भी इंटरनेट बंद है, दुकानें भी बंद हैं. हालांकि, रविवार को कुछ घंटों के लिए बाजार और दुकानें खुली रहीं. लेकिन इस दौरान लोगों की आवाजाही काफी हद तक प्रतिबंधित थी और केवल हवाई टिकट वाले लोग ही घरों से निकल रहे थे.

शहर छोड़ने वाले लोगों की संख्या इतनी है कि हवाईअड्डा एक सार्वजनिक बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन जैसा नजर आने लगा है, यहां कई लोग अपनी उड़ानों के इंतजार में फर्श पर बैठे और सोते दिख रहे हैं.

इंफाल से कोलकाता की फ्लाइट फुल
एयरपोर्ट अथोरिटी के मुताबिक, 4 मई से 6 मई के बीच इम्फाल हवाई अड्डे से 108 उड़ानें संचालित हुईं. इस दौरान अथोरिटी ने हवाई अड्डे पर बाजार दरों पर सामान बेचने वाले विशेष भोजन और स्नैक्स काउंटर भी खोले. यहां पर मुफ्त भोजन और कुछ फंसे हुए यात्रियों को पानी भी बांटा गया.

कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि इंफाल से उड़ान भरने वाली सभी उड़ानें फुल हैं और टिकट की डिमांड में काफी बढ़ोतरी हुई है. इंडिगो ने शनिवार को इम्फाल से कोलकाता के लिए दो स्पेशल फ्लाइट और रविवार को एक अतिरिक्त एटीआर फ्लाइट संचालित की. तीनों फ्लाइट्स में सीटें फुल थीं.

Trending news