Trending Photos
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में हाल में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई 1.5 साल की बच्ची को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इलाके में इस नए वेरिएंट से संक्रमित 3 साल के लड़के में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा है और उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक है.
पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) क्षेत्र के 4 नए रोगियों में 3 साल का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा 3 अन्य रोगियों में 2 पुरुष और 1 महिला है. ये सभी लोग नाइजीरिया से लौटने पर ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई भारतीय मूल की महिला और उसकी 2 बेटियों के संपर्क में आ गए थे.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के बाद इस राज्य में उठी खुले में नमाज पर रोक की मांग, विधायक ने CM से लगाई गुहार
एक अधिकारी ने कहा, 'इससे पहले ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए 6 लोगों में से 4 को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इनमें 1.5 की बच्ची भी शामिल है.'
PCMC के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मण गोफाने ने कहा कि 4 नए रोगियों में शामिल 3 साल के लड़के में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा है और बाल देखभाल केंद्र में उसका ख्याल रखा जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है.
गौरतलब है कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 33 मामले सामने आ चुके हैं.
LIVE TV