अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष की करारी हार पर, जानें अमित शाह ने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow1420368

अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष की करारी हार पर, जानें अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार की यह जीत लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है.’ 

अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम की झलक है.

नई दिल्ली/अमरावती: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक झलक है और यह मोदी सरकार तथा उसके मंत्र सबका साथ सबका विकास में लोगों के भरोसा को दिखाता है. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के नतीजे लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है. शाह ने विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार की यह जीत लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है.’ 

  1. अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के पक्ष में 325 वोट पड़े
  2. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े
  3. अमित शाह ने कहा यह 2019 की झलक है

उन्होंने कहा कि ‘वंशवाद की राजनीति, नस्लवाद और तुष्टीकरण’ को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की एक बार फिर गरीब पृष्भूमि से आने वाले प्रधानमंत्री को लेकर नफरत उजागर हो गई है. उन्होंने कहा, ‘बिना बहुमत और कोई उद्देश्य ना होने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ उद्देश्यहीन प्रस्ताव लाकर ना केवल अपने राजनीतिक दिवालियेपन का परिचय दिया है बल्कि उसने लोकतंत्र को कुचलने के अपने पुराने इतिहास को भी दोहराया है. सरकार के पास देश का पूरा भरोसा है.’

ये भी पढ़ें: पहले से जीती हुई थी लड़ाई, फिर भी पूरी तैयारी से मैदान में उतरे थे प्रधानमंत्री

पीएम ने सत्ता का अहंकार दिखाया: चंद्रबाबू नायडू
लोकसभा में शुक्रवार रात तेलुगू देशम पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर सत्ता का अहंकार दिखाने और ओछी बात करने का आरोप लगाया. सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश के साथ किये गए वादे के साथ इंसाफ नहीं किया. राज्य को 2014 में विभाजन के बाद बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है. 

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिरा, सरकार के पास 325 का आंकड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आंध्रप्रदेश के पांच करोड़ लोगों को उम्मीद थी कि (केंद्र सरकार को) पछतावा होगा और भूल सुधार की जाएगी.’ चंद्रबाबू ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री अहंकारी हैं. उन्होंने सत्ता का अहंकार दिखाया है. वह इस तरह बोले कि हमारे राज्य का उपहास उड़ाया गया. वह ओछी बातें कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले-जब नंबर नहीं था तो क्‍यों लाए अविश्‍वास प्रस्‍ताव, 10 बातें

पीएम ने अपने जवाब में जुमला दोहराया: माकपा
माकपा ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुमला दोहराने और कुछ ‘असंगत आंकड़ा’ पढ़ने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि देश के लोग देश में ध्रुवीकरण करने की कोशिश को परास्त कर देंगे. येचुरी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने जुमला दोहराना और कुछ असंगत आंकड़ा पढ़ना जारी रखा. अर्थव्यवस्था की हालत और लोगों की रोजी - रोटी की स्थिति जगजाहिर सचाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सहयोगियों का ही इस सरकार में कोई विश्वास नहीं है.

Trending news