साल 2014 में लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर बीजेपी ने केंद्र में अपनी सरकार बनाई थी. बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें.
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2014 में लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर बीजेपी ने केंद्र में अपनी सरकार बनाई थी. बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें. मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की मुख्य उपलब्धियां गिनाईं.
सरकार को लेकर कही ये 10 बड़ी बातें
-भाजपा को गौरव है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने भ्रष्टाचार विहीन, कड़े फैसले करने वाली और गरीब-गांव-किसानों के हितों को समझने वाली सरकार दी है.
-भाजपा ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है.
-नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है.
-मोदी सरकार ने 'सबका साथ - सबका विकास' के सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है.
मोदी सरकार के 4 साल: राहुल गांधी ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, जानें कितने नंबर दिए
-हमने स्व-रोजगारी को बढ़ावा देकर करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया है.
-हमने एक भी घोटाले के बिना लाखों-करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया है.
-कृषि बजट को दोगुना करने वाली ये पहली सरकार है.
-भारत आज सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है.
मोदी सरकार आधी रात में चमकती हुई बिजली है, NDA के 4 साल पूरे होने पर बोले अमित शाह
-विपक्ष का एजेंडा है मोदी जी और भाजपा को हटाओ लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है देश से अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और गरीबी को हटाकर स्थिरता और विकास प्रदान करना.
-सीमाओं की सुरक्षा पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, सबसे ज्यादा आतंकवादी हमारे कार्यकाल में ही मारे गए हैं.