Amritpal Singh पर विस्फोटक खुलासा! किसने की भगोड़े की मदद, पंजाब से भागने की Inside स्टोरी?
topStories1hindi1625937

Amritpal Singh पर विस्फोटक खुलासा! किसने की भगोड़े की मदद, पंजाब से भागने की Inside स्टोरी?

Amritpal Singh Latest News: खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भागने की इनसाइड स्टोरी सामने आ चुकी है. पुलिस को अमृतपाल ने कैसे चकमा दिया इस पर कई दावे किए जा रहे हैं.

Amritpal Singh पर विस्फोटक खुलासा! किसने की भगोड़े की मदद, पंजाब से भागने की Inside स्टोरी?

Amritpal Singh Absconding Story: भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का एक और नया सीसीटीवी (CCTV) जारी हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीरें पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) हो सकती हैं. सूत्रों का दावा ये भी है कि पटियाला से ही अमृतपाल हरियाणा के शाहबाद (Shahbad) पहुंचा. आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों से अमृतपाल फरार है, उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. कई राज्यों में उसकी तलाश जारी है. लेकिन वो पुलिस की पकड़ से बाहर है. इधर दिल्ली में अमृतपाल की तलाश तेज हो गई है. पंजाब पुलिस दिल्ली आई थी. कश्मीर गेट बस अड्डे का CCTV चेक किया गया. CCTV का डेटा पंजाब पुलिस ले गई है. इसके अलावा भागने में अमृतपाल की मदद करने वाले शख्स का भी पता चल गया.


लाइव टीवी

Trending news