Amritpal Singh: 12 दिन से फरार अमृतपाल की पुलिस को चुनौती, वीडियो में बोला- कोई बाल भी नहीं हिला सका
topStories1hindi1631543

Amritpal Singh: 12 दिन से फरार अमृतपाल की पुलिस को चुनौती, वीडियो में बोला- कोई बाल भी नहीं हिला सका

Amritpal Singh New Video: अमृतपाल सिंह ने वीडियो में कहा कि अगर पुलिस को मुझे गिरफ्तार करना होता तो घर से करते. मुझे मालवा जाने से रोकने की कोशिश हुई. आगे उसने कहा कि सरकार की मंशा गिरफ्तार करने की नहीं थी. हालांकि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता.

Amritpal Singh: 12 दिन से फरार अमृतपाल की पुलिस को चुनौती, वीडियो में बोला- कोई बाल भी नहीं हिला सका

Who is Amitpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने एक नया वीडियो जारी किया है. 18 मार्च के बाद पहली बार अमृतपाल सामने आया है. पुलिस लगातार अमृतपाल को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. अमृतपाल सिंह ने वीडियो में कहा कि अगर पुलिस को मुझे गिरफ्तार करना होता तो घर से करते. मुझे मालवा जाने से रोकने की कोशिश हुई. आगे उसने कहा कि सरकार की मंशा गिरफ्तार करने की नहीं थी. हालांकि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता. अमृतपाल लगातार पुलिस को चमका दे रहा है.


लाइव टीवी

Trending news