Anand Mahindra ने शेयर की अपनी बकेट लिस्ट, यूजर्स बोले- 2 जनम में नहीं पूरे होंगे ये सपने
Advertisement
trendingNow11731597

Anand Mahindra ने शेयर की अपनी बकेट लिस्ट, यूजर्स बोले- 2 जनम में नहीं पूरे होंगे ये सपने

Anand Mahindra shares list: देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पसंद की चीजें अक्सर ट्विटर पर शेयर करते हैं. इन दिनों आनंद महिंद्रा ने अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कुछ खूबसूरत जगहों को शेयर किया है.

फाइल फोटो

Anand Mahindra Bucket List: भारत के टॉप बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अपनी पसंदीदा चीजें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं. इन दिनों उन्होंने अपने ट्विटर पर भारत के कुछ खूबसूरत गांवों की तस्वीरों को साझा किया है. महिंद्रा ने बताया कि ये जगहें उनकी बकेट लिस्ट में शामिल हैं, जहां पर वह जाना चाहेंगे. आनंद महिंद्रा ने जैसे ही इस पोस्ट को लोग के साथ साझा किया. तुरंत यूजर्स ने पर अपना  रिएक्शन देना शुरू कर दिया. ट्विटर पर Colors Of Bharat नाम से एक पेज है जिसकी पोस्ट को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने बताया कि यह जगह उनकी बकेट लिस्ट में शामिल हैं. आइए जान लेते है कहां-कहां जाना चाहते हैं आनंद महिंद्रा?

भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांव (10 of the most beautiful villages in India)

1. कल्पा, हिमाचल प्रदेश

2. मावलिननॉन्ग, मेघालय एशिया का सबसे स्वच्छ गांव है - जिसे 'भगवान का अपना बगीचा' कहा जाता है.

3. कोल्लेंगोडे गांव, पलक्कड़ केरल

4. मथूर गांव, कन्याकुमारी, तमिलनाडु

5. वरंगा गांव, कर्नाटक

6. गोरखे खोला, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

7. जिरांग गांव, ओडिशा

8. जीरो गांव, अरुणाचल प्रदेश

9. माणा, उत्तराखंड (भारत का अंतिम गांव)

10. खिमसर गांव, राजस्थान

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

Colors Of Bharat के इस पोस्ट पर एक यूजर्स ने लिखा कि हमारे देश की विविधता और मनमोहक दृश्यों को देखना वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. ऐसा लगता है कि हर गांव का अपना अनूठा आकर्षण और बताने के लिए कहानी है! वहीं आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा कि यह सपना तो 2 जनम में भी पूरा नहीं होगा. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि इन सुरम्य स्थानों की सूची में बिहार से भी एक गांव शामिल कीजिए, बिहार में तो स्कॉर्पियो और बोलेरो की बिक्री भी बहुत अच्छी होती है. एक महिला यूजर ने आनंद महिंद्रा को इन जगहों पर रिसोर्ट खोलने की सलाह तक दे डाली.

Trending news