डोसा वाले के इस अंदाज ने Anand Mahindra को किया हैरान, Twitter पर वीडियो शेयर कर की तारीफ
Advertisement
trendingNow1969215

डोसा वाले के इस अंदाज ने Anand Mahindra को किया हैरान, Twitter पर वीडियो शेयर कर की तारीफ

आनंद महिंद्रा ने एक डोसा वाले का वीडियो शेयर किया है. डोसा वाले की स्पीड को उन्होंने रोबोट से भी तेज बताया है. डोसा वाले का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

डोसा वाले की स्पीड को देखकर हैरान हुए आनंद महिंद्रा

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई जानी-मानी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इनमें एक नाम देश के जाने-माने बिजनेस मैन और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा का भी है. उन्होंने अपने ट्विट्टर हेंडल से एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो एक डोसा बनाने वाले का है. इस वीडियो को लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं.

  1. डोसा वाले की स्पीड को देखकर हैरान हुए आनंद महिंद्रा
  2. डोसा वाले के सामने रोबोट को बताया अनप्रोडक्टिव
  3. वीडियो को देख चुके हैं 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग

रोबोट को बताया अनप्रोडक्टिव

आनंद महिंद्रा ने डोसा बनाने वाले शख्स की स्पीड से प्रभावित हो गए और उसका वीडियो अपने ट्विट्टर हेंडल से शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस जेंटलमैन की स्पीड के सामने रोबोट भी अनप्रोडक्टिव और धीमा नजर आता है. मैं इसे देखकर थक गया हूं ... और भूख लगने लगी है.

ट्विटर पर रहते हैं एक्टिव

आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे कभी टेलेंटेड लोगों के वीडियो शेयर करते हैं तो कभी फनी पोस्ट. तालिबान मामले पर भी उन्होंने कुछ ट्वीट किए हैं. कुछ दिन पहले महिंद्रा ने ईंट उठाते हुए एक मजदूर का वीडियो शेयर किया था. जिस पर लिखा कि किसी को इतना जोखिम भरा काम नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मेहनत करने के लिए उस मजदूर की तारीफ भी की थी.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से यूपी पूरी तरह से होगा अनलॉक, रविवार को भी Lockdown हटा

आनंद महिंद्रा के फॉलोवर उनके शेयर किए गए वीडियो पर रिप्लाई दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, वहीं 14.6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसको लाइक किया है. आनंद महिंद्रा का ये सोशल मीडिया एक्टिव रहन लोगों को काफी पसंद आता है. इसके साथ ही वे अपने फॉलोवर्स के सवालों का भी जबाव देते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news