Trending Photos
Protest in JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों ने छात्रावास का तत्काल आवंटन करने और उसकी मरम्मत की मांग करते हुए सोमवार को ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स’ (DOS) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन’ (DSF) नाम के एक छात्र संगठन ने किया.
स्टूडेंट्स की मांग
उन्होंने यह भी मांग की कि छात्रावास चुनाव (Hostel Eection) जल्द ही कराए जाए, जो कि पिछले दो साल से नहीं हुए हैं. छात्रों ने ‘डीओएस जवाब दो’, ‘सभी को छात्रावास दो’ ‘छात्रावास आवंटन में आरक्षण नीतियों में दखल देना बंद करो’ की तख्तियां ली हुई थीं. डीएसएफ अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा, ‘हमने तत्काल छात्रावास आवंटन की मांग करते हुए डीओएस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
खस्ताहाल है होस्टल की क्वालिटी
प्रत्यक्ष रूप से क्लासेस तीन अगस्त से शुरू हो रही हैं, लेकिन कई छात्रों को अब तक छात्रावास आवंटित नहीं किए गए हैं. कैंपस में पूरी तरह अराजकता की स्थिति है. साथ ही अभी तक छात्रावास के आवंटन में आरक्षण नीतियों का उचित तरीके से पालन नहीं किया गया है.’ उन्होंने कहा कि छात्रावास खस्ताहाल हैं और यहां दीवार या छत गिरने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं.
जल्द चुनाव कराने की मांग
स्वाति सिंह ने कहा, ‘हमने मांग की है कि छात्रावास की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए. हम छात्रावास चुनाव भी जल्द से जल्द कराने की मांग करते हैं, क्योंकि दो साल से कोई चुनाव नहीं हुआ है.’ उन्होंने छात्रावास आवंटन प्रक्रिया के दौरान आरक्षण नीतियों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर