China के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, अब ‘भरोसेमंद’ कंपनियों से ही खरीदे जाएंगे टेलीकॉम उपकरण
Advertisement
trendingNow1808662

China के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, अब ‘भरोसेमंद’ कंपनियों से ही खरीदे जाएंगे टेलीकॉम उपकरण

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया गया है. इसके तहत सरकार भरोसेमंद कंपनियों की सूची जारी करेगी. देश में दूरसंचार नेटवर्क तैयार करने के लिए इन्हीं कंपनियों से उपकरण खरीदे जाएंगे.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सीमा विवाद को हवा देने वाले चीन (China) की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए भारत (India) ने एक और कदम उठाया है. मोदी सरकार टेलीकॉम उपकरणों को खरीदने के लिए भरोसेमंद कंपनियों की लिस्ट बनाएगी. जिसका सीधा मतलब है कि आने वाले दिनों में चीन की कुछ बड़ी कंपनियों को पाबंदियां झेलनी होंगी. इससे पहले मोदी सरकार ने कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) में अब तक चीनी कंपनियों का दबदबा रहा है, लेकिन सरकार के इस कदम से उन्हें तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. 

  1. चीनी कंपनियों को उठाना पड़ेगा नुकसान 
  2. चीन की कंपनियों पर लगते रहे हैं जासूसी के आरोप 
  3. पहले भी मोदी सरकार ने चीन को दिए हैं कई झटके

इस Company का है दबदबा

दूरसंचार क्षेत्र में चीन (China) की ZTE सबसे बड़ी खिलाड़ी है. इसके अलावा, Huawei का बाजार भी अच्छा खासा है, मगर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आक्रामक और विस्तारवादी रुख के चलते अब इन कंपनियों के भी बुरे दिन शुरू होने वाले हैं. केंद्र सरकार टेलीकॉम उपकरण उपलब्ध कराने वाली विश्वसनीय कंपनियों की एक सूची तैयार करेगी, जिनसे देश की दूरसंचार कंपनियां उपकरण खरीद सकती हैं. इस फैसले का सीधा असर चीनी कंपनियों पर होगा.

ये भी पढ़ें - Pakistan में रेप पर नया कानून, दोषियों का होगा 'केमिकल ट्रीटमेंट'

Cyber Security Coordinator तैयार करेंगे लिस्ट
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बुधवार को बताया कि दूरसंचार क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया गया है. इसके तहत सरकार भरोसेमंद कंपनियों की सूची जारी करेगी. देश में दूरसंचार नेटवर्क तैयार करने के लिए इन्हीं कंपनियों से उपकरण खरीदे जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कंपनियों की सूची नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर तैयार करेंगे. भरोसेमंद कंपनियों और उत्पाद की लिस्ट एक कमेटी अप्रूव करेगी, जिसके प्रमुख डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर होंगे. कमेटी में संबंधित विभागों और मंत्रालयों के सदस्य भी शामिल होंगे. साथ ही दो सदस्य इंडस्ट्री और स्वतंत्र विशेषज्ञ होंगे.

China पर टिप्पणी करने से इनकार

रविशंकर प्रसाद ने इस फैसले को चीन से जोड़कर देखने पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह योजना स्वदेशी कंपनियों द्वारा विकसित उपकरणों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. हमारा उद्देश्य टेलीकॉम क्षेत्र की सुरक्षा को और पुख्ता करना है. उन्होंने यह भी कहा कि इन निर्देशों का सालाना रखरखाव से जुड़े करारों पर असर नहीं पड़ेगा. निर्देश जारी होने से पहले जो उपकरण नेटवर्क में इस्तेमाल हो रहे हैं, उन्हें भी इनके दायरे से बाहर रखा गया है. इसमें देश की कंपनियों को वरीयता देने का भी प्रावधान है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news