Aqua Line Metro: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो का होगा एक्टेंशन, जुड़ंगे ये 9 नए स्टेशन
Advertisement
trendingNow11500961

Aqua Line Metro: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो का होगा एक्टेंशन, जुड़ंगे ये 9 नए स्टेशन

Aqua Line Metro Extension: मेट्रो के इस प्रोजेक्ट (Metro Project) पर 2,100 करोड़ रुपये के करीब खर्च होंगे. इस लाइन पर 15 किलोमीटर के बीच 9 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इस लाइन के विस्तार का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा.

Aqua Line Metro: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो का होगा एक्टेंशन, जुड़ंगे ये 9 नए स्टेशन

नोएडा में रहने वाले लोगों को एक और मेट्रो लाइन मिलने जा रही है. ये लाइन ग्रेटर नोएडा वेस्ट को नोएडा से जोड़ेगी. दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो (Greater Noida West Metro) लाइन के विस्तार को हरी झंडी मिल गई है, इसे एक्वा लाइन (Aqua Line Metro) के नाम से भी जाना जाता है. 14.9 किलोमीटर लंबी इस लाइन को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है. 

मेट्रो के इस प्रोजेक्ट (Metro Project) पर 2,100 करोड़ रुपये के करीब खर्च होंगे. इस लाइन पर 15 किलोमीटर के बीच 9 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इस लाइन के विस्तार का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. इस लाइन का काम उत्तर प्रदेश सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मिलकर इस काम को पूरा करेंगे. हालांकि, इस काम में 20 फीसदी पैसा केंद्र सरकार भी देगी.

किसे होगा फायदा?
करीब 15 किलोमीटर लंबी ये मेट्रो लाइन नोएडा से नोएडा एक्सटेंशन को जोड़ेगी. इससे नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. नोएडा और दिल्ली से उनकी दूरी कम हो जाएगी और समय की भी बचत होगी. वो आसानी से महज कुछ ही मिनटों में सेंट्रल दिल्ली तक पहुंच सकेंगे. यही नहीं, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद नोएडा सेक्टर 51 और नॉलेज पार्क 5 भी कनेक्ट हो जाएंगे.

बनेंगे ये 9 स्टेशन
इस लाइन पर 9 स्टेशन बनेंगे. इसमें 4 स्टेशन पहले चरण के काम में बनाए जाएंगे. पहले चरण में 9.15 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट तैयार किया जाएगा और इसमें 4 स्टेशन तैयार किए जाएंगे. इसमें जो स्टेशन बनेंगे, उसमें सेक्टर 122, 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4, इकोटेक और ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2 स्टेशन शामिल हैं. 

वहीं, दूसरे चरण में 5.8 किलोमीटर का रूट तैयार किया जाएगा जिसमें 5 स्टेशन बनाए जाएंगे. इन स्टेशनों में ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन का नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक, करीब 15 किलोमीटर लंबे इस रूट के काम को साल 2024 के अंत तक पूरा होने की संभावना है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news