भारत ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रभावी ढंग से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के मामले में दुनिया की अगुवाई की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचाव के लिए जानकारियां देने वाली सरकारी ऐप आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) मई में भी दुनिया के टॉप 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल ऐप में से एक बना रहा. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
अमिताभ कांत ने ट्वीट किया, ‘आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किए जाने के बाद मई में लगातार दूसरे महीने दुनिया भर में शीर्ष 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल ऐप में से एक बना हुआ है. भारत ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रभावी ढंग से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के मामले में दुनिया की अगुवाई की है.’
#AarogyaSetu one of the top 10 downloaded mobile apps globally since launch, second month in running. India has led the way in effectively leveraging technology to combat the COVID-19 pandemic. pic.twitter.com/eVlR0phUBe
— Amitabh Kant (@amitabhk87) June 6, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें- 20 मिनट में आएगी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट, कीमत इतनी कम कि बोल उठेंगे WOW
ऐसे इस्तेमाल करें आरोग्य सेतु ऐप
सबसे पहले यह ऐप आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर फोन में इंस्टॉल करना होगा. आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के बाद पहली बार इसे ओपन करेंगे तो कुछ परमिशंस भी देनी होंगी. यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है.
(इनपुट- भाषा)
ये वीडियो भी देखें-