बिना किसी कामकाज के अच्छी जीवनशैली कैसे जीते हैं राहुल: अरुण जेटली
Advertisement
trendingNow1512660

बिना किसी कामकाज के अच्छी जीवनशैली कैसे जीते हैं राहुल: अरुण जेटली

जेटली ने एक ब्लॉग में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और बिना किसी आधार के अंधाधुंध आरोप लगाते हैं.

 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह आय का कोई पुख्ता स्रोत नहीं होने के बाद भी बढ़िया जीवनशैली के साथ रहते हैं और विदेश में छुट्टियां बिताते हैं और यह सब वह अविश्वसनीय कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर हासिल करते हैं. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिन में कुछ मीडिया संस्थानों ने कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में कुछ खबरें छापी हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने खुद उन खबरों का निजी तौर पर अध्ययन किया और इस विश्लेषण को सार्वजनिक करना जरूरी है. इस व्यक्ति (राहुल गांधी) ने अपने जीवन में कभी कोई व्यवसाय नहीं किया. लेकिन वह अच्छी जीवनशैली के साथ रहते हैं, विदेश में छुट्टी बिताते हैं.'

जेटली ने कहा कि मीडिया के एक खुलासे में सामने आया कि दक्षिण दिल्ली में गांधी परिवार के स्वामित्व वाला एक फॉर्म हाउस है जिसके स्वामी अब परिवार की मौजूदा पीढ़ी के भाई-बहन हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, 'समय समय पर ऐसे लोगों को किरायेदार बनाया जाता है जिनमें से कई को कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के सत्ता में रहने पर मदद की दरकार थी. किरायेदारों के नामों में ऐसे ही प्रमुख नाम एफटीआईएल के जिग्नेश शाह और यूनीटेक बिल्डर के संजय चंद्रा के हैं.' ये दोनों ही अलग अलग आर्थिक अपराधों के मामलों में आरोपी हैं.

जेटली ने कहा कि इस तरह के एक दूसरे को फायदा पहुंचाने वाले सौदों में उन लोगों के अलावा कौन शामिल होगा जिन्हें सरकार के संरक्षण की जरूरत होती है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी ने गांधी परिवार के लिए पूंजी पैदा करने का कार्यक्रम चलाया है. किरायेदारों को पहले ही फायदा पहुंचाकर किराये वसूले जाते हैं. इन किरायेदारों को कभी दिल्ली में रहने की जरूरत ही नहीं लगती क्योंकि उनका दिल्ली में कोई कामकाज नहीं है.

बाद में जेटली ने एक ब्लॉग में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और बिना किसी आधार के अंधाधुंध आरोप लगाते हैं. जेटली ने ब्लॉग में लिखा कि गांधी को कम से कम यह तो याद रखना चाहिए कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते. चौकीदार ने अंतत: चोर को पकड़ लिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news