Arunachal Pradesh: सेना का ALH हेलीकॉप्‍टर क्रैश, रेस्‍क्‍यू टीम हादसे की जगह रवाना
Advertisement
trendingNow11404756

Arunachal Pradesh: सेना का ALH हेलीकॉप्‍टर क्रैश, रेस्‍क्‍यू टीम हादसे की जगह रवाना

Arunachal Pradesh Helicopter Crash: रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, गुवाहाटी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:40 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  

Arunachal Pradesh: सेना का ALH हेलीकॉप्‍टर क्रैश, रेस्‍क्‍यू टीम हादसे की जगह रवाना

Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास शुक्रवार को एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, गुवाहाटी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:40 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

जानकारी के मुताबिक चूंकि दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है इसलिए तूतिंग मुख्यालय से बचाव दल को पैदल ही रवाना कर दिया गया है. अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने बताया, “दुर्घटना स्थल सड़क से नहीं जुड़ा है. एक बचाव दल को भेजा गया है और अन्य सभी विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है.”

इससे पहले इस साल 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी.  सेना के अधिकारियों के मुताबिक,'तवांग के करीब आगे के क्षेत्रों में उड़ान भरने वाला चीता हेलीकॉप्टर एक नियमित उड़ान के दौरान सुबह लगभग 10:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.'

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news