Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के लिए बिजली को लेकर तीन बड़े ऐलान किए.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनते ही प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इसके अलावा हमारी बनी तो 24 घंटे बिजली आएगी और पुराने बिल भी माफ किए जाएंगे.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'आप की सरकार बनते ही बिजली से जुड़े ये फैसले किए जाएंगे. हमारी सरकार बनी तो पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली आएगी, लेकिन बिजली बिल नहीं आएगा.' केजरीवाल ने कहा, '300 यूनिट बिजली मुफ्त करने के बाद 80 फीसदी लोगों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा.'
चंडीगढ़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है. पंजाब में बिजली बनती है, इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी सांठगांठ है.'
दिल्ली में बेहद कम रेट पर 24 घंटे बिजली: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'जब हमने 2013 में दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों को असंगत बिजली के बिल मिलते थे. दिल्ली सरकार भी पंजाब की तरह ही बिजली कंपनियों के साथ मिलीभगत कर रही थी. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली बेहद कम रेट पर मिलती है. हमें पंजाब में यह करना है.'
लाइव टीवी