ममता बनर्जी से 'नाराज' हैं अरविंद केजरीवाल? गोवा में टीएमसी को लेकर कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow11053172

ममता बनर्जी से 'नाराज' हैं अरविंद केजरीवाल? गोवा में टीएमसी को लेकर कह दी ये बात

अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले गोवा दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Goa Visit) ने और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को लेकर कहा कि उनका तो गोवा में वजूद ही नहीं है.

ममता बनर्जी से 'नाराज' हैं अरविंद केजरीवाल? गोवा में टीएमसी को लेकर कह दी ये बात

गोवा: अगले साल गोवा में होने वाले विधान सभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और सभी पार्टियों के बड़े नेता लगातार गोवा पहुंच रहे हैं. इस बीच बुधवार (22 दिसंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Goa Visit) पहुंचे और राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया. केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों पर निशाना साधा. वहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि वह पार्टी तो वजूद में ही नहीं है.

  1. केजरीवाल ने कहा कि गोवा में टीएमसी का वजूद नहीं
  2. उन्होंने कहा टीएमसी 3 महीने पहले ही गोवा आई है
  3. केजरीवाल का भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का वादा

'गोवा में नहीं है तृणमूल कांग्रेस का वजूद'

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप लोग तृणमूल कांग्रेस (TMC) को काफी अहमियत देते हैं. टीएमसी के पास अभी 1 प्रतिशत वोट शेयर भी नहीं है. पार्टी अभी 3 महीने पहले ही गोवा आई है, लोकतंत्र ऐसे नहीं चलता. आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, आपको लोगों के बीच काम करने की जरूरत है.' उन्होंने आगे कहा, 'आप टीएमसी को बहुत अधिक महत्व दे सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह दौड़ में कहीं भी खड़ी है.'

क्या ममता बनर्जी से नाराज हैं केजरीवाल?

टीएमसी को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से नाराज हैं? इससे पहले जब भी बीजेपी से टीएमसी और आप का टकराव होता है तो दोनों पार्टियां एक दूसरे का समर्थन करती रही हैं.

कांग्रेस ने 27 तो बीजेपी ने 15 साल लूटा: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने टीएमसी के अलावा कांग्रेस, बीजेपी और एमजीपी पर निशाना साधा और लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पिछले 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी और 15 साल एमजीपी ने गोवा को लूटा. अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे.'

भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का किया वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गोवा की जनता से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का वादा किया और कहा कि अभी तक सभी पार्टियों ने गोवा को लूटने में कोई कसार नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में ईमानदार सरकार है तो काम हो रहे है और गोवा में हमारी सरकार बनी तो हम यहां भी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएंगे.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news