Arvind Kejriwal: अपने अमृतसर दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहरुख खान की फिल्म जवान का जिक्र किया है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए उसे चुनाव और नेताओं से कनेक्ट कर दिया. अमृतसर पहुंचे केजरीवाल ने वहां ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का उद्घाटन किया है.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Movie Jawan: देशभर में इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान की चर्चा है. इस फिल्म का जिक्र अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कर दिया है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अभी तक उन्होंने फिल्म नहीं देखी लेकिन यह अच्छी फिल्म है. असल में अमृतसर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की मौजूदगी में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का उद्घाटन किया. इसके बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने सुना है कि जवान एक अच्छी फिल्म है. उस फिल्म में शाहरुख खान ने एक अच्छी बात कही है.
'धर्म के नाम पर वोट मत देना'
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से पूछा कि क्या आप लोगों ने जवान फिल्म देखी है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सुना है कि बहुत अच्छी फिल्म है. उसमें शाहरुख खान कहते हैं कि कोई वोट मांगने आए तो धर्म के नाम पर वोट मत देना, जाति के नाम पर वोट मत देना. कोई वोट मांगने आए तो उससे पूछना मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे, अच्छे इलाज का इंतजाम करोगे. इसी आधार पर नेताओं को वोट देना चाहिए.
पार्टी की तारीफ करना चाह रहे?
असल में इस डायलॉग के माध्यम से अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की तारीफ करना चाह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल के बाद भी देश में एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी, जो ठोक बजा के कहती है कि हमें वोट दो क्योंकि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. यह सब उन्होंने तब कहा जब वे अपने अमृतसर दौरे पर थे. इस दौरे के बहाने आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शंखनाद कर दिया है. पार्टी ने अमृतसर के दशहरा मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें केजरीवाल पहुंचे थे.
#WATCH | AAP CM Arvind Kejriwal says, "In the movie 'Jawan', Shah Rukh Khan says votes should not be given on the basis of religion and caste, instead ask them if they would give good education & medical care...Only AAP asks for votes on the promise of providing education to… pic.twitter.com/O0O3zi60Sp
— ANI (@ANI) September 13, 2023
पंजाब सरकार की तारीफ की
इस चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने और मान साहब ने जिस सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया है, वह मामूली स्कूल नहीं है. वह प्राइवेट स्कूलों से कहीं आगे है. हमने प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सुविधाएं इस स्कूल में दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 20 हजार स्कूल मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. लेकिन अब पंजाब में स्थिति सुधर रही है. केजरीवाल ने कहा कि आज हमें खुशी है कि भगवंत मान सरकार ने दिल्ली वाली शिक्षा क्रांति पंजाब में शुरू की है.