Delhi: केजरीवाल के दांव पर बीजेपी का सबसे बड़ा हमला, बताया 48 घंटे का टाइम क्यों लिया?
Advertisement
trendingNow12431263

Delhi: केजरीवाल के दांव पर बीजेपी का सबसे बड़ा हमला, बताया 48 घंटे का टाइम क्यों लिया?

Delhi news: बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता लोलुपता का नया कीर्तिमान बना दिया है. इन लोगों ने 'शहीदों की छवि धूल में मिलाने का काम किया है. अगर इतने ही ईमानदार हैं तो जेल से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? ऐसे में अब वो अपनी पार्टी में मची अंदरूनी खींचतान को खत्म करके नए सियासी दांव के जरिए पब्लिक सिंपैथी गेन कर रहे हैं.

Delhi: केजरीवाल के दांव पर बीजेपी का सबसे बड़ा हमला, बताया 48 घंटे का टाइम क्यों लिया?

Arvind Kejriwal offers resign: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुशांशु त्रिवेदी ने AAP पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने सत्ता लोलुपता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. केजरीवाल के जिस ऐलान पर दिल्ली में सियासी घमासान मचा है उस पर अपनी बात रखते हुए त्रिवेदी ने सवाल पूछा है कि नैतिकता की बात करने वालों ने जेल से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अब वह  48 घंटे में क्या सेटल करना चाहते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वो पार्टी के अंदर मचा अंदरूनी दंगल निपटाना चाह रहे हैं.

'आप' पर बीजेपी का बड़ा हमला

बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता लोलुपता का नया कीर्तिमान बना दिया है. इन लोगों ने 'शहीदों की छवि धूल में मिलाने का काम किया है. अगर इतने ही ईमानदार हैं तो जेल से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? ऐसे में अब वो अपनी पार्टी में मची अंदरूनी खींचतान को खत्म करके नए सियासी दांव के जरिए पब्लिक सिंपैथी गेन कर रहे हैं.

जीत का सेंस या ओवर कॉन्फिडेंस?

मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस  'सनडे धमाका' के पीछे की वजह क्या है, इस सवाल का जवाब ज़ी न्यूज़ पर बैठे पैनलिस्ट ने अपने अपने हिसाब से दिया. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि कई नेता जेल गए. दिल्ली में दारु का दरिया बहाने वाले लोग शपथ लेने का ढोंग रच रहे थे. आज अपनी तुलना भगत सिंह से तुलना की. उनकी आत्मा को कष्ट हुआ होगा. एक भ्रष्टाचार का आरोपी उनके नाम का उपयोग करे. बीजेपी ने ये भी कहा, 'एक और संदेह है, जेल से बाहर आकर इस्तीफ़े की बात क्यों? और जल्दी चुनाव कराने की मांग क्यों कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कुर्सी छोड़ते समय क्या कहा?

पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता की अदालत में जाने की बात कहते हुए दो दिन में इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वो और सिसोदिया दोनों किसी पद के भूखे नहीं है, हमें साजिश करके फंसाया गया इसलिए अब ये तय हो गया है कि जनता अगर उन्हें ईमानदार मानती है तो अपना वोट देकर जब वो पार्टी को जिताएगी तब ही वो सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे.

उनके इसी बयान पर बीजेपी का कहना है कि जब सशर्त जमानत पर हैं, किसी फाइल पर साइन कर नहीं सकते, सीएमओ जा नहीं सकते तो फिर बाहर आकर क्या करेंगे ऐसे में वो दिल्ली में जल्द चुनाव कराने का शिगूफा छोड़ रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news