STF की एक टीम ने असद को शूटर गुलाम के साथ ढेर किया. दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ को अंजाम दिया.
Trending Photos
Sidhu Moosewala father statement: माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद गुरुवार को झांसी के पास एनकाउंटर में मार गिराया गया. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने असद को शूटर गुलाम के साथ ढेर किया. दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ को अंजाम दिया. दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.
असद के एनकाउंटर के बाद पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते दिख रहे हैं. बलकौर सिंह का ये बयान कुछ महीने पहले का है.
क्या कहा था मूसेवाला के पिता ने
बलकौर सिंह ने सिद्धू मुसवाला की पुण्यतिथि पर सीएम योगी की तारीफ की थी. साथ ही उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था. बलकौर सिंह ने कहा था कि पंजाब में गैंगस्टरों के दिन चल रहे हैं. यूपी में गैंगस्टर साफ कर दिए जाते हैं. अगर योगी पंजाब में होते तो उनके बेटे की हत्या न होती. यूपी में गैंगस्टर जमींदरोज कर दिए जाते हैं. बता दें कि 28 वर्षीय गायक मूसेवाला की पिछले साल 29 मार्च को मनसा जिले में उनके गृहनगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी था असद
2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम व गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|