बुधवार को दिए गए कथित भड़काऊ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
Trending Photos
FIR Against Asaduddin Owaisi: भड़काऊ भाषण देने के मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस की IFSO यूनिट ने ओवैसी के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उन्हें भड़काऊ भाषण देने के आरोप में नामजद किया है. FIR में स्वामी यति नरसिंहानंद का भी नाम है. वह डासना देवी मंदिर के पुजारी हैं.
दिल्ली पुलिस की FIR में 13 लोगों का नाम है. इसमें नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल, ओवैसी, शादाब चौहान, सबा नकवी, यति नरसिमहानंद, दानिश कुरैशी, विनीता शर्मा, अनिल कुमार मीणा हैं. इन सभी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, भड़काऊ भाषण देने, दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है.
We have registered 2 FIRs under appropriate sections on the basis of social media analysis against those trying to disrupt public tranquility & inciting people on divisive lines.
One pertains to Ms Nupur Sharma & other against multiple social media entities.— Delhi Police (@DelhiPolice) June 9, 2022
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर उठे बवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रवक्ता नुपूर को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कथित तौर पर नफरत के संदेश फैला रहे हैं,विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है. इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) के अधिकारी ने एएनआई को बताया कि पुलिस ने विभिन्न धर्मों के कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- मूसेवाला मर्डर केस में ISI का हाथ! खालिस्तानी आतंकियों से भी जुड़े तार