Asaduddin Owaisi on Love Jihad: देश में 'लव जेहाद' चलने की खबरों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, मोदी सरकार पर ऐसे किया पलटवार
Advertisement
trendingNow11730407

Asaduddin Owaisi on Love Jihad: देश में 'लव जेहाद' चलने की खबरों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, मोदी सरकार पर ऐसे किया पलटवार

Asaduddin Owaisi on Aurangzeb: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कोल्हापुर में औरंगजेब के पोस्टर लहराने वालों को औरंगजेब की औलाद कहने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने लव जेहाद को भी बकवास करार देते हुए मोदी सरकार का खास एजेंडा बताया है. 

Asaduddin Owaisi on Love Jihad: देश में 'लव जेहाद' चलने की खबरों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, मोदी सरकार पर ऐसे किया पलटवार

Asaduddin Owaisi on Love Jihad: देश में सामने आ रहे लव जेहाद के मामलों ने हर किसी को सन्न कर रखा है. नाम बदलकर हिंदू लड़कियों से दोस्ती करना और फिर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करना अब आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनने लगी हैं. अब इस मुद्दे पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी लव जेहाद नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली में यात्री की नमाज के लिए बस रोके जाने पर ड्राइवर और कंडक्टर को हटाए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई.

'कानूनों को ताक पर रखकर एनकाउंटर'

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि अगर सरकार का ऐसा ही रवैया है तो सभी सरकारी दफ्तरों और ऑफिशियल फंक्शन्स में मजहबी प्रथाओं को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर पर कहा कि ठोक दो की पॉलिसी बिल्कुल गलत है. इसमें कानूनों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से लोगों की जान ली जा रही है. एनकाउंटर में मरने वाले अधिकतर लोग गरीब हैं, जिनकी जान की कोई कीमत नहीं है. 

'गंगा जमना स्कूल पर एक्शन गलत'

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल (Ganga Jamuna school controversy) पर हुए एक्शन को भी उन्होंने गलत बताया. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि जिले एसपी और कलेक्टर ने सही तथ्यात्मक रिपोर्ट दी थी लेकिन सीएम शिवराज इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के एक खास तबके से जुड़ा होने की वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है. कन्वर्जन का आरोप लगाकर स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि अधिकारी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर चुके हैं कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा था. 

औरंगजेब की औलाद पर फडनवीस पर बरसे

हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) कोल्हापुर में औरंगजेब कांड पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी जमकर बरसे. हैदराबाद में गुरुवार को एक जनसभा में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, 'अगर फडणवीस कहते हैं 'औरंगजेब की औलाद' तो गोडसे, आप्टे और मदनलाल पाहवा की औलाद कौन हैं? आप्टे एक रंगीला था और महात्मा गांधी की हत्या का आरोपी मदनलाल पाहवा एक वेश्या की बेटी को धोखा दिया था.' 

सांसद साध्वी प्रज्ञा पर ली चुटकी 

उन्होंने (Asaduddin Owaisi) लव जेहाद पर बोलते हुए, 'मध्य प्रदेश में साध्वी प्रज्ञा के कहने पर केरल स्टोरी फिल्म दिखाई गई. उस फिल्म को देखने के बाद एक लड़की उसी रात अपने प्रेमी के साथ भाग गई. यह इश्क का मामला है भाई, आप सब कबाब में हड्डी क्यों बनते हो.'

Trending news