Asaduddin Owaisi: बीजामंडल का किस्‍सा! 'मंदिर Vs मस्जिद' विवाद में ओवैसी ने DM की तारीफ क्‍यों की?
Advertisement
trendingNow12383246

Asaduddin Owaisi: बीजामंडल का किस्‍सा! 'मंदिर Vs मस्जिद' विवाद में ओवैसी ने DM की तारीफ क्‍यों की?

Bijamandal Dispute: हिंदुओं के एक समूह ने हाल ही में जिलाधिकारी वैद्य को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे नागपंचमी त्योहार के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए विदिशा शहर में 11वीं शताब्दी के बीजामंडल स्थल को खोलने का अनुरोध किया था. 

Asaduddin Owaisi: बीजामंडल का किस्‍सा! 'मंदिर Vs मस्जिद' विवाद में ओवैसी ने DM की तारीफ क्‍यों की?

Vidisha News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मध्‍य प्रदेश में विदिशा के डीएम रहे बुद्धेश कुमार वैद्य की तारीफ करते हुए कहा कि बीजामंडल विवाद में जिलाधिकारी ने कानून का पालन किया और आरएसएस के दबाव में नहीं आए. इस कारण उनका ट्रांसफर कर दिया गया. 

दरअसल हिंदुओं के एक समूह ने हाल ही में जिलाधिकारी वैद्य को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे नागपंचमी त्योहार के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए विदिशा शहर में 11वीं शताब्दी के बीजामंडल स्थल को खोलने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी ने अर्जी एएसआई को भेज दी, जिसने 2 अगस्त को 1951 के एक राजपत्र अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि बीजामंडल एक मंदिर नहीं, बल्कि एक मस्जिद था. लिहाजा डीएम ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. 

इसी बात पर ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में संघ संगठनों ने मांग की कि उन्हें मस्जिद में उपासना करने की अनुमति दी जानी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) गजट में संरचना को मस्जिद बताया गया है और अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसलिए जिलाधिकारी का तबादला किया गया क्योंकि उन्होंने कानून का पालन किया.

Ayodhya: रामलला के मंदिर की ओर अजब-गजब चोरी, 2 महीने तक किसी को नहीं लगी हवा!

गौरतलब है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने शनिवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसमें विदिशा के जिलाधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य भी शामिल हैं जिनकी जगह रोशन कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news