Asaduddin Owaisi: 'संघी हमेशा झुंड में आते हैं, कमजोरों को बनाते हैं निशाना', ट्रेन में मुस्लिम बुजुर्ग से हुई घटना पर भड़के ओवैसी
Advertisement
trendingNow12410127

Asaduddin Owaisi: 'संघी हमेशा झुंड में आते हैं, कमजोरों को बनाते हैं निशाना', ट्रेन में मुस्लिम बुजुर्ग से हुई घटना पर भड़के ओवैसी

Asaduddin Owaisi latest news: ट्रेन में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई बदसलूकी से हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. इस घटना को मुस्लिम उत्पीड़न से जोड़ते हुए उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. 

Asaduddin Owaisi: 'संघी हमेशा झुंड में आते हैं, कमजोरों को बनाते हैं निशाना', ट्रेन में मुस्लिम बुजुर्ग से हुई घटना पर भड़के ओवैसी

Asaduddin Owaisi on Charkhi Dadri Incident: ट्रेन में कथित रूप से मांस लेकर सफर कर रहे मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई बदसलूकी और हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ के शक में एक युवक की हत्या के बाद AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को अपनी राजनीति चमकाने का एक और बढ़िया मौका मिल गया है. ओवैसी ने इसे मुस्लिम उत्पीड़न से जोड़ते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि संघी हमेशा झुंड में आते हैं, ये लोग सिर्फ़ कमज़ोरों को निशाना बना सकते हैं.

'संघी हमेशा झुंड में आते हैं'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओवैसी ने अपनी 'मुस्लिम राजनीति' को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'एक बुज़ुर्ग मुसलमान को संघी गुंडों ने बेरहमी से पीटा. संघी हमेशा झुंड में आते हैं, ये लोग सिर्फ़ कमज़ोरों को निशाना बना सकते हैं. इनमें इतनी हिम्मत इसलिए है क्योंकि बीजेपी की हुकूमत इनका आंतरिक समर्थन करती है.' 

'हरियाणा में गोरक्षकों ने किया कत्ल'

हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'हरियाणा में गौ रक्षकों ने साबिर नामक शख़्स का क़त्ल कर दिया और असीर नामक शख़्स को घायल कर दिया. साबिर के क़ातिलों में दो लड़के पकड़े गए जो 18 साल के भी नहीं थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर हो रहे आतंक को कोई नहीं रोक सकता.' 

'ऐसी हुकूमत का क्या फायदा'

सरकार पर बरसते हुए AIMIM मुखिया ने कहा, 'अगर कोई हुकूमत हमारे जान और माल की हिफाज़त नहीं कर सकती, तो ऐसी हुकूमत का क्या फ़ायदा? अगर हरियाणा की बीजेपी हुकूमत जुनैद और नासिर के क़ातिलों को गिरफ़्तार कर लेती, तो शायद आज साबिर के क़ातिलों को इतनी हिम्मत नहीं मिलती.'

क्या था मुस्लिम बुजुर्ग का वाकया?

बताते चलें कि महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन में सफर कर रहे एक मुस्लिम बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें कुछ लोग बुजुर्ग के साथ हाथापाई करते दिख रहे थे. मारपीट करने वाले लोगों का आरोप था कि वह व्यक्ति मांस लेकर ट्रेन में सफर कर रहा था और कहने के बावजूद उसने मांस हटाने से इनकार कर दिया. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से केस दर्ज हो चुका है और जांच चल रही है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news