असम: BJP सरकार को दिया समर्थन, कांग्रेस ने अपने MLA पर लिया ये एक्शन
Advertisement
trendingNow11060157

असम: BJP सरकार को दिया समर्थन, कांग्रेस ने अपने MLA पर लिया ये एक्शन

असम (Assam) में कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायक शशिकांत दास (Shashikanta Das) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन पर हिमंता बिस्वा सरमा सरकार को समर्थन देने का आरोप है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

गुवाहाटी: असम (Assam) में कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायक शशिकांत दास (Shashikanta Das) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी का आरोप है कि वह दल विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, इसलिए उनका सस्पेंशन किया जाता है.  

  1. नोटिस के बाद कांग्रेस ने किया निलंबित
  2. 'हिमंत बिस्वा सरमा के कार्यों से प्रभावित'
  3. असेंबली में कुछ ऐसा है अंक गणित

नोटिस के बाद कांग्रेस ने किया निलंबित

शशिकांत दास (Shashikanta Das) ने 20 दिसंबर को घोषणा की थी कि वे हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) की सरकार में शामिल हो गए हैं. हालांकि वे कांग्रेस में बने रहेंगे. इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने राहा से पहली बार विधायक बने शशिकांत दास को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन के भीतर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था.

जब उनका कोई जवाब नहीं मिला तो पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘पार्टी ने अनुशासन का बार-बार उल्लंघन करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.' 

'हिमंत बिस्वा सरमा के कार्यों से प्रभावित'

कई दशकों से कांग्रेस (Assam) में रहे शशिकांत दास (Shashikanta Das) ने कहा था कि वह हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को कई वर्षों से जानते हैं और असम में सभी समुदायों के विकास के लिए शुरू किए गए सरकार के कार्यों से प्रभावित हैं. 

कांग्रेस ने इससे पहले अक्टूबर में अपने एक विधायक शर्मन अली अहमद को  पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित किया था. अहमद को सितंबर में दरांग जिले में बेदखली अभियान के संबंध में उनकी कथित सांप्रदायिक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक घायल हो गए थे. 

ये भी पढ़ें- इत्र कारोबारी पम्पी के ठिकानों पर रेड से भड़के रामगोपाल यादव, BJP पर ऐसे निकाली भड़ास

असेंबली में कुछ ऐसा है अंक गणित

असम (Assam) की 126 सदस्यीय असेंबली में वर्तमान में बीजेपी विधायकों की संख्या 62 है, जबकि उसकी सहयोगी AGP के 9 सदस्य हैं. वहीं अन्य सहयोगी दल UPPL के 7 विधायक हैं. वहीं विपक्ष में कांग्रेस के 27, AIUDF के 15, BPF के 3 और CPM का एक विधायक है. असम में एक निर्दलीय विधायक भी है. 

(इनपुट भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news