असम (Assam) में कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायक शशिकांत दास (Shashikanta Das) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन पर हिमंता बिस्वा सरमा सरकार को समर्थन देने का आरोप है.
Trending Photos
गुवाहाटी: असम (Assam) में कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायक शशिकांत दास (Shashikanta Das) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी का आरोप है कि वह दल विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, इसलिए उनका सस्पेंशन किया जाता है.
शशिकांत दास (Shashikanta Das) ने 20 दिसंबर को घोषणा की थी कि वे हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) की सरकार में शामिल हो गए हैं. हालांकि वे कांग्रेस में बने रहेंगे. इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने राहा से पहली बार विधायक बने शशिकांत दास को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन के भीतर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था.
जब उनका कोई जवाब नहीं मिला तो पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘पार्टी ने अनुशासन का बार-बार उल्लंघन करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.'
कई दशकों से कांग्रेस (Assam) में रहे शशिकांत दास (Shashikanta Das) ने कहा था कि वह हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को कई वर्षों से जानते हैं और असम में सभी समुदायों के विकास के लिए शुरू किए गए सरकार के कार्यों से प्रभावित हैं.
कांग्रेस ने इससे पहले अक्टूबर में अपने एक विधायक शर्मन अली अहमद को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित किया था. अहमद को सितंबर में दरांग जिले में बेदखली अभियान के संबंध में उनकी कथित सांप्रदायिक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- इत्र कारोबारी पम्पी के ठिकानों पर रेड से भड़के रामगोपाल यादव, BJP पर ऐसे निकाली भड़ास
असम (Assam) की 126 सदस्यीय असेंबली में वर्तमान में बीजेपी विधायकों की संख्या 62 है, जबकि उसकी सहयोगी AGP के 9 सदस्य हैं. वहीं अन्य सहयोगी दल UPPL के 7 विधायक हैं. वहीं विपक्ष में कांग्रेस के 27, AIUDF के 15, BPF के 3 और CPM का एक विधायक है. असम में एक निर्दलीय विधायक भी है.
(इनपुट भाषा)
LIVE TV