5 रोहिंग्या किए म्यांमार के हवाले, असम पुलिस को और भी घुसपैठियों की तलाश
topStories1hindi485837

5 रोहिंग्या किए म्यांमार के हवाले, असम पुलिस को और भी घुसपैठियों की तलाश

इन रोहिंग्याओं को बिना यात्रा दस्तावेज के पांच साल पहले पकड़ा गया था. इन पर विदेशी कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था.

5 रोहिंग्या किए म्यांमार के हवाले, असम पुलिस को और भी घुसपैठियों की तलाश

गुवाहाटी: असम के तेज़पुर जेल में बंद एक रोहिंग्या परिवार के पांच सदस्यों को गुरुवार को म्यांमार वापस भेज दिया गया. अधिकारियों ने तीन महीने पहले भी सात अन्य लोगों को पड़ोसी देश वापस भेजा था. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी.


लाइव टीवी

Trending news