मदर्स डे पर इरोम शर्मिला को मिली दोगुनी खुशी, 46 की उम्र में जुड़वां बच्चियों की बनीं मां
मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को हटाने की मांग करते हुए शर्मिला 16 वर्ष तक भूख हड़ताल पर रही थी.
Trending Photos
)
बेंगलुरू: मदर्स डे के दिन आयरन लेडी नागरिक अधिकारों की पैरोकार इरोम शर्मिला को दोगुनी खुशी मिली. उन्होंने 46 साल की उम्र में बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में रविवार(12 मई) को दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. ‘क्लाउड नाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल’ के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चियां और मां दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टर श्रीपदा विनेकर ने कहा, ‘‘जुड़वां बच्चियों की वजह से हमें सी सेक्शन करना पड़ा. बच्चियां प्यारी और स्वस्थ हैं.’’ शर्मिला गर्भवती होने के बाद से ही पूरे नौ महीने लगातार अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में थी.