Attack on Sonu Nigam: मुंबई में गायक सोनू निगम पर हमला, इवेंट में कर रहे थे परफॉर्मेंस; इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
Advertisement

Attack on Sonu Nigam: मुंबई में गायक सोनू निगम पर हमला, इवेंट में कर रहे थे परफॉर्मेंस; इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

Attack on singer Sonu Nigam: मुंबई में सोमवार को परफॉर्मेंस देने के बाद स्टेज से उतर रहे गायक सोनू निगम पर हमला किया गया. इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Attack on Sonu Nigam: मुंबई में गायक सोनू निगम पर हमला, इवेंट में कर रहे थे परफॉर्मेंस; इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

Attack on singer Sonu Nigam in Mumbai: मुंबई के चेंबूर में हो रहे एक कार्यक्रम में गायक सोनू निगम पर हमले की खबर आ रही है. आरोप है कि सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने के दौरान धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद सोनू निगम पर हमला किया गया. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के झेन अस्पताल में ले जाया गया है. 

चेंबूर फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे सोनू निगम

रिपोर्ट के मुताबिक चेंबूर में इन दिनों चेंबूर फेस्टिवल चल रहा है, जिसका सोमवार को आखिरी दिन थी. इसी फेस्विटल में परफॉर्मेंस करने के लिए सोनू निगम को बुलाया गया था. स्टेज परफॉर्मेंस करने के बाद सोनू निगम अपनी टीम के साथ नीचे उतर रहे थे, तभी कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए सीढ़ियों से ऊपर चढ़ गए. इसी धक्का मुक्की में उनकी टीम के एक साथी रब्बानी खान नीचे गिर गए.

ट्विटर पर वायरल हो रहा है वीडियो

स्टेज की सीढियों पर हो रहे इस मारपीट (Attack on singer Sonu Nigam in Mumbai) का वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे गुट के एक एमएलए ने अपने गुंडो को भेजकर इस हमले को अंजाम दिया. हालांकि इस दावे की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में दिख रहा है कि सोनू निगम पर हमला होते ही उनके सुरक्षाकर्मी चारों ओर घेरा बनाने में जुट जाते हैं. जिससे वे तो इस अटैक में बच जाते हैं लेकिन उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान सीढ़ियों से नीचे गिरकर चोटिल हो जाते हैं. 

क्या अजान पर दिए बयान का है कनेक्शन?

वीडियो में कहा जा रहा है कि सोनू निगम पर हुए इस हमले (Attack on singer Sonu Nigam in Mumbai) का कनेक्शन उनके अजान वाले बयान से है. इस बयान में उन्होंने कहा था कि रोजाना अजान की अनचाही आवाज सुनने से उनकी नींद डिस्टर्ब हो जाती है. सेक्युलर देश में इस पर रोक लगनी चाहिए. हालांकि पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. वह इस मारपीट में शामिल लोगों और उनके मंसूबों को जानने में जुटी हुई है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news