Auto Driver Transgender Marriage: पहली नजर में हुआ प्यार, बस स्टैंड पर घंटों किया इंतजार; फिर किन्नर से रचा ली शादी
Advertisement
trendingNow11628666

Auto Driver Transgender Marriage: पहली नजर में हुआ प्यार, बस स्टैंड पर घंटों किया इंतजार; फिर किन्नर से रचा ली शादी

Eunuch Marriage: यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र का है. ऑटो चलाने वाले अभिषेक को उसी इलाके की रहने वाली छोटी नाम की किन्नर से इश्क हो गया. उसको देखते ही अभिषेक को उससे मोहब्बत हो गई. वह कई घंटों तक बस स्टैंड पर ऑटो खड़ा करके छोटी की एक झलक पाने का इंतजार करता था. 

 

Auto Driver Transgender Marriage: पहली नजर में हुआ प्यार, बस स्टैंड पर घंटों किया इंतजार; फिर किन्नर से रचा ली शादी

Auto Driver Spado Marriage: कहते हैं प्यार अंधा होता है. वह न तो जाति देखता है और न ही धर्म. इसी कड़ी में तमाम बंधनों और सामाजिक परंपराओं को तोड़ते हुए एक ऑटो ड्राइवर ने किन्नर को अपना हमसफर बना लिया. उसने मंदिर में किन्नर के साथ सात फेरे लिए और मांग में सिंदूर भरकर समाज में मिसाल पेश की है. किन्नर से शादी अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक किन्नर से शादी के कारण ऑटो ड्राइवर के परिवारवाले खफा हैं. 

दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र का है. ऑटो चलाने वाले अभिषेक को उसी इलाके की रहने वाली छोटी नाम की किन्नर से इश्क हो गया. उसको देखते ही अभिषेक को उससे मोहब्बत हो गई. वह कई घंटों तक बस स्टैंड पर ऑटो खड़ा करके छोटी की एक झलक पाने का इंतजार करता था. छोटी भी उसी जगह से जाती थी. दोनों की आंखों ही आंखों में बातें होने लगी. मुलाकातों के दौर चले. फिर क्या था एक दिन दोनों ने अपने दिल की बात एक दूसरे को बता दी और मोहब्बत का ऐलान कर दिया.

इसके बाद दोनों लिव में रहने लगे. लेकिन कहते हैं ना इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. इनके बारे में बातें फैलने लगीं. अभिषेक के परिवारवाले बहुत खफा हुए. लेकिन धर्म, समाज या परिवार की परवाह किए दोनों ने मंदिर जाकर जन्म-जन्म के लिए एक-दूसरे के हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और ब्लैक साड़ी में छोटी नजर आ रही है.दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और बेहद खुश भी लग रहे हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

 

Trending news