Trending Photos
हरिद्वार: योग गुरु स्वामी रामदेव (Ramdev) ने मंगलवार को दावा किया पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) ने भारत को आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा कायम की और और देश की आर्थिक समृद्धि में बड़ा योगदान किया.
स्वामी रामदेव (Ramdev) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को छोड़कर सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि साल 2025 तक हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी हम पीछे छोड़ देंगे.
स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने कहा, 'पतंजलि (Patanjali) ब्रांड नहीं आदोलन है. हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है और आने वाले पांच सालों में पांच लाख और लोगों को रोजगार देंगे.'
योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने कहा, 'योग को 2 लोगों के साथ शुरू किया था और आज इसे 200 देशों तक पहुंचाया है.' उन्होंने आगे कहा, 'योग ने असाध्य रोगों को ठीक किया है और आज दुनिया का एक बड़ा तबका योग से जुड़ गया है. योग इस समय का सबसे बड़ा धर्म है.'
स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने कहा, 'मुझे गर्व है कि 100 से ज्यादा रिसर्च और एविडेंस आधारित औषधियों बनाई. इसके साथ ही परंपरागत, सांस्कृतिक औषधियों को भी बरकार रखा. इस काम में हमारे करीब पांच सौ वैज्ञानिकों की टीम है.'
VIDEO-
पतंजलि की आगे की भूमिका बताते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, 'आगे हमारा फोकस रिसर्च, हेल्थ और एजुकेशन पर है. इसके साथ ही एग्रीकल्चर में भी फोकस करना है.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने एक बीमार कंपनी रुचि सोया को खरीदा, इसके बाद इसका सालाना टर्नओवर 16 हजार 318 करोड़ रुपये किया. पतंजलि की अलग अलग कंपनियों और रुचि सोया का मिलाकर 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इस देश की आर्थिक समृद्धि में देश ने योगदान दिया है. हमारा आगे लक्ष्य बहुत बड़ा है.'
लाइव टीवी