Trending Photos
Baby Elephant Fight With Caretaker: हाथी यकीनन सभी जंगली जानवरों (Wild Animals) सबसे प्यारे होते हैं. हाल ही में एक हाथी के बच्चे का अपने केयरटेकर से मुकाबला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दोनों के बीच की बड़ी प्यारी सी लड़ाई दिखाई दे रही है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अफसर सम्राट गौड़ा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें हाथी का एक बच्चा एक केयरटेकर को मेटरेस से धकलेते हुए देखा जा सकता है. इसमें बेबी हाथी भी गद्दे पर सोने की कोशिश कर रहा है.
Hey! That's my bed..get up.. pic.twitter.com/WX4IaROsvp
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) May 10, 2022
हालांकि, केयरटेकर गद्दे से हाथी द्वारा हटाए जाने के बाद भी डटे रहता है और गद्दे पर वापस आने की कोशिश करते रहता है. वीडियो के आखिर में बेबी हाथी और केयरटेकर दोनों एक साथ गद्दे पर लेट जाते हैं. ऐसा लगता है कि दोनों में आखिरकार गद्दे को लेकर समझौता हो जाता है.
वीडियो को 1.8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि कितना कीमती, स्मार्ट, दृढ़ निश्चयी बच्चा, जो सोना चाहता है. मुझे ऐसे ही पॉजीटिव और अद्भुत वीडियो पसंद हैं, इसने वास्तव में मेरा दिन रोशन कर दिया.
वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ट्विटर पर पूरे दिन जमा होने वाली सारी कड़वाहट गायब हो जाती है, जब आप इस तरह का एक प्यारा वीडियो देखते हैं. बता दें कि 1986 से, एशियाई हाथी को IUCN सूची द्वारा लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत किया गया है. वन विभाग द्वारा किए गए 2017 के हाथी सर्वेक्षण के अनुसार, भारत की हाथियों की आबादी में 2012 - 2017 के बीच 3,000 की गिरावट आई है.
LIVE TV