Watch: बेबी हाथी ने केयरटेकर के साथ की Fight, देखें फिर क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11189239

Watch: बेबी हाथी ने केयरटेकर के साथ की Fight, देखें फिर क्या हुआ

Baby Elephant Videos: हाथी मेरे साथी. यकीनन बॉलीवुड फिल्म का यह टाइटल इंसान की जिंदगी में सही मायनों में अमल करता है. हाथियों को भी इंसान का काफी वफादार माना जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेबी हाथी और उसके केयरटेकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेटरेस (गद्दे) में सोने को लेकर लड़ाई कर रहे हैं.

केयरटेकर के साथ बेबी हाथी

Baby Elephant Fight With Caretaker: हाथी यकीनन सभी जंगली जानवरों (Wild Animals) सबसे प्यारे होते हैं. हाल ही में एक हाथी के बच्चे का अपने केयरटेकर से मुकाबला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दोनों के बीच की बड़ी प्यारी सी लड़ाई दिखाई दे रही है.

IFS ने वीडियो किया शेयर

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अफसर सम्राट गौड़ा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें हाथी का एक बच्चा एक केयरटेकर को मेटरेस से धकलेते हुए देखा जा सकता है. इसमें बेबी हाथी भी गद्दे पर सोने की कोशिश कर रहा है.

गद्दे के लिए लड़ता है बेबी हाथी

हालांकि, केयरटेकर गद्दे से हाथी द्वारा हटाए जाने के बाद भी डटे रहता है और गद्दे पर वापस आने की कोशिश करते रहता है. वीडियो के आखिर में बेबी हाथी और केयरटेकर दोनों एक साथ गद्दे पर लेट जाते हैं. ऐसा लगता है कि दोनों में आखिरकार गद्दे को लेकर समझौता हो जाता है.

लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

वीडियो को 1.8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि कितना कीमती, स्मार्ट, दृढ़ निश्चयी बच्चा, जो सोना चाहता है. मुझे ऐसे ही पॉजीटिव और अद्भुत वीडियो पसंद हैं, इसने वास्तव में मेरा दिन रोशन कर दिया.

हाथियों की संख्या में गिरावट

वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ट्विटर पर पूरे दिन जमा होने वाली सारी कड़वाहट गायब हो जाती है, जब आप इस तरह का एक प्यारा वीडियो देखते हैं. बता दें कि 1986 से, एशियाई हाथी को IUCN सूची द्वारा लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत किया गया है. वन विभाग द्वारा किए गए 2017 के हाथी सर्वेक्षण के अनुसार, भारत की हाथियों की आबादी में 2012 - 2017 के बीच 3,000 की गिरावट आई है.
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news