उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे असेंबली चुनावों से पहले इलाकों का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. अब सहारनपुर के देवबंद (Deoband) का नाम बदलने की डिमांड की गई है.
Trending Photos
लखनऊ: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ और मैनपुरी का नाम मयन नगर करने की मांग के बाद देवबंद (Deoband) का नाम बदलने की मांग भी उठने लगी है. बजरंग दल ने इसे लेकर प्रदेश सरकार को एक पत्र भेजा है.
बताते चलें कि सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में सुन्नी मुसलमानों का सबसे बड़ा मदरसा दारूल उलूम देवबंद है. जहां पर देश के विभिन्न इलाकों के साथ ही दुनिया अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों युवक कुरान और हदीस की आयतें पढ़ने के लिए आते हैं. इस मदरसे की वजह से देवबंद का इलाका पूरी तरह मुस्लिम बहुल हो चुका है.
बजरंग दल (Bajrang Dal) की पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूनिट के संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद (Deoband) की पहचान पहले माता बाला सुंदरी देवी मंदिर से हुई थी, ना कि इस्लामिक मदरसा से. उन्होंने कहा कि महाभारत के दौरान, पांडवों ने अपने निर्वासन के कई साल यहां पर बिताए थे. अब यूपी सरकार मुगलिया नामों को हटा रही है. ऐसे में देवबंद जिले का नाम भी अब देववृंद (Devvrind) किया जाना चाहिए. उन्होने अपनी इस मांग के संबंध में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र भेजा है.
बताते चलें कि बजरंग दल (Bajrang Dal) से पहले वर्ष 2017 में बीजेपी विधायक बृजेश सिंह ऐसी ही मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि रंखंडी जाखवाला और जडोदा पांडा जैसे स्थान देवबंद (Deoband) के हिंदू पौराणिक कथाओं के साथ ऐतिहासिक संबंधों की गवाही देते हैं. लिहाजा इस स्थान के नाम में सुधार किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Jaish-e-Mohammed का देवबंद कनेक्शन, आतंकियों को मदद दे रहे थे 'ये' स्लीपर सेल
देवबंद उत्तर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के उन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां मुस्लिम आबादी बहुमत में है. सांप्रदायिक तनावों की वजह से वहां पर पीएसी और पुलिस की हमेशा भारी तैनाती रखी जाती है. देवबंद (Deoband) इलाके का नाम बदले जाने की मांग से पहले ही योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या, इलाहाबाद का प्रयागराज और मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर कर चुकी है.
LIVE TV