बेंगलुरु हिंसा में बड़ा खुलासा, सामने आया SDPI और कांग्रेस का कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1728416

बेंगलुरु हिंसा में बड़ा खुलासा, सामने आया SDPI और कांग्रेस का कनेक्शन

बेंगलुरु हिंसा में दर्ज FIR से पता चलता है कि ये दंगे सिर्फ एक फेसबुक पोस्ट की वजह से नहीं हुए थे बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश थी.

बेंगलुरु हिंसा में बड़ा खुलासा, सामने आया SDPI और कांग्रेस का कनेक्शन

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई हिंसा में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बेंगलुरु पुलिस ने डीजे हल्ली केस में 60 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक अरेस्ट किए कुल लोगों की संख्या 206 हो गई है. इस बीच एसडीपीआई (SDPI) के कलीम पाशा और कांग्रेस (Congress) के कनेक्शन का खुलासा हुआ है. दरअसल कलीम पाशा की पत्नी कांग्रेस पार्टी की पार्षद हैं. इस हिंसा के पीछे SDPI और कांग्रेस के गठजोड़ की आशंका भी जताई जा रही है क्योंकि कलीम पाशा के कांग्रेस से बहुत अच्छे संबंध हैं.

इस मामले में दर्ज हुई FIR से पता चलता है कि ये दंगे सिर्फ एक फेसबुक पोस्ट की वजह से नहीं हुए थे बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश थी.

कर्नाटक को दंगों की आग में जलाने की साजिश का पता इस बात से भी लगता है कि बेंगलुरु से करीब 245 किलोमीटर दूर चिकमंगलूर में भी सांप्रदायिक सौहार्द तोड़ने की कोशिश की गई.

आरोप है कि उपद्रवियों ने बुधवार देर शाम चिकमंगलूर के श्रृंगेरी में शंकराचार्य की मूर्ति की पर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन PFI के राजनीतिक संगठन SDPI का झंडा फेंका. जिसके बाद हिंदूवादी संगठन गुस्से में आ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल उस झंडे को हटा दिया और इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली.

ये भी पढ़े- UP पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, अब 25000 के इनामी बदमाश से मुठभेड़

कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने पुलिस को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ये पता चला है कि  SDPI के झंडे को श्रृंगेरी में श्री शंकराचार्य की प्रतिमा पर फेंका गया है. मैंने पुलिस अधिकारियों को जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सहयोग करें.

बीजेपी नेता और कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर सीट से सांसद शोभा करंदलाजे ने भी घटना को लेकर SDPI पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता चरम को छू रही है. असामाजिक तत्व लोगों को अपने खतरनाक एजेंडों के प्रचार के लिए उकसा रहे हैं. मैं श्रृंगेरी में श्री शंकराचार्य की प्रतिमा पर SDPI का झंडे लगाने की घटना की निंदा करती हूं, जो लोग इस घटना के पीछे हैं उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी प्रवक्ता एस. प्रकाश ने बेंगलुरु और चिकमंगलूर की घटना पर कहा कि SDPI के साथ अब कांग्रेस पार्षद के पति गिरफ्तार हुए हैं, कांग्रेस जवाब दे. कलीम पाशा केजे जॉर्ज के करीबी हैं. डीके शिवकुमार, सिद्धरमैया बताएं कि उनकी इस दंगे में क्या भूमिका है.

बता दें कि बेंगलुरु हिंसा में शामिल दंगाई पुलिस वालों की हत्या करना चाहते थे. अगर ये लोग अपने इरादों में कामयाब हो जाते तो कर्नाटक के बेंगलुरु में भी कानपुर के बिकरू गांव जैसी वारदात हो जाती और इन अपराधियों और दंगाइयों के हाथों कई पुलिस कर्मी मारे जाते. इसका मतलब एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही थी.

गौरतलब है कि दंगाई कर्नाटक को जलाने की साजिश कर रहे हैं, पहले बेंगलुरु और अब चिंकमंगलूर. जिस तरह से शंकराचार्य की मूर्ति पर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के झंडे फेंकने से लोगों में गुस्सा है उससे साफ है कि असमाजिक तत्व कर्नाटक को जलाने की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news