Barack Obama ने आत्मकथा में राहुल गांधी पर की टिप्पणी, बीजेपी नेताओं ने यूं ले लिए मजे
Advertisement
trendingNow1785281

Barack Obama ने आत्मकथा में राहुल गांधी पर की टिप्पणी, बीजेपी नेताओं ने यूं ले लिए मजे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की आत्मकथा ‘A Promised Land’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर की गई टिप्पणियों के बाद से बीजेपी (BJP) नेता लगातार उन पर मजे ले रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की आत्मकथा ‘A Promised Land’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर की गई टिप्पणियों के बाद से बीजेपी (BJP) नेता लगातार उन पर मजे ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता इस ओबामा के ज्ञान पर सवाल उठाकर किताब में दी गई टिप्पणियों को खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं. 

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं राहुल पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. जब दुनिया के बड़े लोगों ने राहुल जी की बुद्धिमानी को इस तरह से रखा है. इसके बाद इनकी बुद्धि पर किसी को टिप्पणी करने का आधार नहीं है. जब आलू की फैक्ट्री लगा रहे थे. तब भी टिपण्णी करते थे. जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था. तब वह फोटो सेशन कर रहे थे. इसीलिए ओबामा ने इनकी बुद्धि पर टिप्पणी की थी. अब तो समझो विदेश में भी अब इज्जत मिल रही है.'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा कि नर्वस और बेड़ौल! बोलो कौन

 

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर चुटकी ली. रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर ओबामा की राय: 'राहुल गांधी में एक तरह की नर्वसनेस और कच्चापन नजर आता है, जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए खूब पढ़ाई की हो लेकिन कहीं न कहीं उस विषय पर मास्टरी करने का उसमें दिलचस्पी या जुनून न हो'

 

वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बराक ओबामा के राहुल ज्ञान पर सवाल खड़े किए. तारिक अनवर ने कहा,'ओबामा जी जो बात कर रहे हैं, वह 10 साल पुरानी बात है. एक मीटिंग में उन्होंने कितना जान लिया उनके व्यक्तित्व को'

बता दें कि बराक ओबामा की नई किताब ‘A Promised Land’ इन दिनों रिलीज हुई है. इस किताब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर राहुल गांधी, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन तक के बारे में टिप्पणियां की गई है. इसके बाद से ही बीजेपी नेता राहुल गांधी पर तंज कसकर चुटकियां ले रहे हैं.

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से छापे गए किताब के रिव्यू में किताब के अंश लिखे गए हैं. इसके मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बराक ओबामा ने किताब में लिखा है, ‘उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है. लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है’.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news