Bareilly: थाने में महिला सिपाही को लेकर हुई महाभारत! एकतरफा प्यार के चक्कर में आपस में भिड़े दो पुलिसकर्मी
Advertisement
trendingNow11340553

Bareilly: थाने में महिला सिपाही को लेकर हुई महाभारत! एकतरफा प्यार के चक्कर में आपस में भिड़े दो पुलिसकर्मी

One Side Love Story of police constable: बहेरी थाना क्षेत्र में कार्यरत योगेश और मोनू थाने में ही तैनात एक महिला सिपाही से प्रेम करते थे. लेकिन जब दोनों को पता चला कि उन दोनों की प्रेमिका का नाम एक ही है तब से ही वो एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. 

Bareilly: थाने में महिला सिपाही को लेकर हुई महाभारत! एकतरफा प्यार के चक्कर में आपस में भिड़े दो पुलिसकर्मी

Policemen Love Story: बरेली में दो सिपाही अपनी प्रेमिका को लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए. जब दोनों को एक ही महिला सिपाही से प्रेम हो गया था. यहां तक कि दोनों एक दूसरे को जान से मारने पर आतुर थे जिसके बाद वह हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं था. जनसेवक कहे जाने वाले सिपाही ने एक बार फिर वर्दी की लाज को धूमिल किया है. दरअसल बहेरी थाना क्षेत्र में कार्यरत योगेश और मोनू थाने में ही तैनात एक महिला सिपाही से प्रेम करते थे. लेकिन जब दोनों को पता चला कि उन दोनों की प्रेमिका का नाम एक ही है तब से ही वो एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. सोमवार रात्रि को दोनों आपस में भिड़ गए और थाने की सर्विस रिवाल्वर से हवाई फायरिंग तक कर दी.

पुलिसकर्मियों ने मामले की लीपापोती की

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त थाने में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. जिन्होंने योगेश और मोनू को समझा-बुझाकर शांत कर दिया. साथ ही फायरिंग वाले मामले को भी दवा दिया, लेकिन एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को जैसे ही इसकी भनक पड़ी, उन्होंने एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को मौके पर भेजा. थाने पहुंचते एसपी क्राइम की जांच में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

महिला सिपाही से शादी के सपने सजाए थे 

महिला सिपाही से प्रेम के बाद दोनों सिपाही उससे शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों की प्रेमिका एक ही थी. ऐसे में दोनों खून के प्यासे बन गए. लेकिन सूत्रों के मुताबिक महिला सिपाही इन दोनों सिपाहियों को अपने सहयोगी कर्मियों के रूप में देखती थी. लेकिन दोनों सिपाही उससे एक तरफा प्यार करते थे. साथ ही पुरुषों ने शादी करने का भी मन में ख्वाब संजोया हुआ था.

बहेड़ी इंस्पेक्टर सहित 5 सस्पेंड

एसएसपी ने मामले में बहेड़ी इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना और इस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news