KTR Rao: मंत्री की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे नगर निगम के 3 कर्मचारी, कमिश्नर ने नोटिस भेजकर दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow11279300

KTR Rao: मंत्री की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे नगर निगम के 3 कर्मचारी, कमिश्नर ने नोटिस भेजकर दी चेतावनी

Telangana Government: सरकारी फरमान कई बार बड़े ही अजीब किस्म के होते हैं और ऐसा ही एक आदेश तेलंगाना सरकार की ओर से जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक मंत्री केटीआर राव के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में हिस्सा न लेने पर नगर निगम के तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

KTR Rao: मंत्री की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे नगर निगम के 3 कर्मचारी, कमिश्नर ने नोटिस भेजकर दी चेतावनी

KTR Rao birthday celebrations: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य में मंत्री के टी रामाराव के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में शामिल नहीं होने पर बेल्लाम्पल्ली में नगर निगम के तीन कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है. साथ ही इनसे जवाब मांगा गया है कि ये कर्मचारी 24 जुलाई को शहर के सरकारी अस्पताल में आयोजित मंत्री की जन्मदिन पार्टी में शामिल क्यों नहीं हुए थे. साथ ही तीनों ही कर्मचारियों को चेतावनी जारी करते हुए एक मेमो भेजा गया है.

नोटिस भेजकर मांगा जवाब

लेटर में लिखा गया है कि 24 जुलाई को मंत्री के जन्मदिन के मौके पर बेल्लाम्पल्ली के सरकारी अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें निगम के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से शामिल होना था. इस बारे में वॉट्सऐप के जरिए सूचना भी दी गई थी. लेकिन तीन कर्मचारियों जिनके नाम टी राजेश्वरी, पूनम चंदेर, और ए मोहन ने मैसेज को नहीं देखा और कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. 

मुख्यमंत्री के बेटे हैं मंत्री केटीआर

अब इस लेटर के जरिए तीनों कर्मचारियों से पूछा गया है कि आखिर कार्यक्रम में शामिल न होने पर आपके खिलाफ एक्शन क्यों न लिया जाए. साथ ही इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का वक्त भी दिया गया था. बेल्लाम्पल्ली के निगम कमिश्नर की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है जो कि 25 जुलाई का बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री के बेटे और तेलंगाना सरकार में मंत्री के टी रामाराव का जन्मदिन 24 जुलाई का मनाया गया था और इस मौके पर राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जहां निगम कर्मचारियों की मौजूदगी अनिवार्य की गई थी.

केटीआर इस जन्मदिन पर 46 साल के हो गए हैं और उन्होंने शुभकामनाओं के लिए ट्वीट कर अपने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया है. उनके कार्यालय की ओर से बताया गया कि तीन साल पहले जन्मदिन पर 'गिफ्ट ए स्माइल' कैंपेन शुरू किया गया था और पहली साल में मंत्री ने 6 एंबुलेंस दान में दी थी. अब तक इस कैंपेन के तहत टीआरएस के सांसद और विधायक 120 से ज्यादा एंबुलेंस डोनेट कर चुके हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 

Trending news