Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान नीत सरकार ने मादक पदार्थों से संबंधित मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल का पुनर्गठन किया है. इस मामले में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आरोपी हैं.
शिअद-भाजपा सरकार में मंत्री रहे मजीठिया के खिलाफ पिछले साल 20 दिसंबर को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ कानून (NDPS) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
एक आदेश के अनुसार, SIT का गठन पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) गुरशरण सिंह संधू की निगरानी में किया गया है. एसआईटी के अन्य सदस्यों में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) राहुल एस. और रंजीत सिंह ढिल्लों, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रघबीर सिंह और अमरप्रीत सिंह शामिल हैं. इससे पहले चरणजीत सिंह नीत सरकार द्वारा गठित SIT का नेतृत्व एआईजी बलराज सिंह कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: प्रचार के लिए आसनसोल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- अगर काशी से चुनाव लड़ने वाले PM बाहरी नहीं तो मैं कैसे
राज्य की अपराध शाखा ने मजीठिया (46) के खिलाफ पिछले साल अपने मोहाली थाने में 49 पेजों की प्राथमिकी दर्ज की थी. मजीठिया शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं.
LIVE TV