Bharat Biotech ने कोवैक्सीन को लेकर किया आगाह, कहा- कमजोर Immunity वाले बिल्कुल न लगवाएं टीका
Advertisement
trendingNow1830830

Bharat Biotech ने कोवैक्सीन को लेकर किया आगाह, कहा- कमजोर Immunity वाले बिल्कुल न लगवाएं टीका

Bharat Biotech issues Covaxin fact sheet: कोवैक्सीन (Covaxin) बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने फैक्टशीट जारी कर टीका लगवाने वाले लोगों के लिए कई सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) अभियान शुरू हो गया है. देश में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) और सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) की कोविशील्ड (Covishield) को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.

  1. भारत बायोटेक ने सावधानियों का पालन करने की सलाह दी
  2. एलर्जी, बुखार, ब्लीडिंग डिसऑर्डर वाले ना लगवाएं वैक्सीन
  3. भारत बायोटेक ने कहा, कोवैक्सीन से गंभीर एलर्जिक की संभावना कम
  4.  

भारत बायोटेक ने जारी की फैक्टशीट

वैक्सीनेशन के बीच भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने टीका लगवाने वाले लोगों के लिए फैक्टशीट जारी कर कई सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है. इसके साथ ही कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा इल्ला ने कहा कि कोवैक्सीन (Covaxin) 200 फीसदी सुरक्षित है, हमें वैक्सीन बनाने का अच्छा अनुभव है और हम विज्ञान को गंभीरता से लेते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा है या नहीं? AIIMS के डायरेक्टर ने दूर किए सारे भ्रम

लाइव टीवी

ऐसे लोग बिल्कुल न लगवाएं टीका

भारत बायोटेक ने फैक्टशीट जारी कर कहा, 'जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कमजोर है या जो ऐसी दवाई ले रहे हैं, जिसका प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर हो सकता है, उन्हें ऐंटी-कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) न लगवाने की सलाह दी जाती है.' कंपनी ने कहा, 'जिन लोगों को खून से जुड़ी बीमारी है या ब्लड थीनर्स के शिकार हैं, उन्हें भी कोवैक्सीन नहीं लेनी चाहिए. इसके अलावा जिन्हें कुछ दिनों से बुखार है या कोई एलर्जी है तो उन्हें कोवैक्सीन का टीका नहीं लगवाना चाहिए.' भारत बायोटेक ने आगे बताया, 'प्रेग्नेंट महिलाएं और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाएं वैक्सीनेशन से दूरी बनाएं.'

ये भी पढ़ें: मुश्किल घड़ी में भारत निभाएगा ‘पड़ोसी धर्म’, भूटान सहित कई देशों को मुफ्त में देगा Corona Vaccine

कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने अपनी फैक्टशीट में ये भी सुझाव दिया कि अगर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को कोविड-19 के कोई लक्षण दिखते हैं तो इसे प्रतिकूल प्रभाव के तौर पर दर्ज किया जाना चाहिए और आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा. इसके रिजल्ट को ही सबूत माना जाएगा.

वैक्सीन के बाद हो सकते हैं ऐसे रिएक्शन

डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद प्रतिकूल प्रभाव के मामले सामने आने के बाद यह फैक्टशीट आई है. भारत बायोटेक ने कहा, 'कोवैक्सीन (Covaxin) लगने के बाद कोई गंभीर एलर्जिक रिएक्शन आने की संभावना बेहद कम है और यह दुर्लभ है.' कंपनी ने कहा, 'गंभीर एलर्जी वाले रिएक्शन में सांस लेने में तकलीफ, चेहरे और गले में सूजन, दिल की धड़कनें तेज, पूरे शरीर पर चकत्ते और कमजोरी शामिल है.'

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news