Trending Photos
नई दिल्ली. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने दहेज लेने से मना कर दिया तो पत्नी नाराज हो गई और उसने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. पति समेत ससुराल वालों ने महिला को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वो ससुराल जाने के लिए राजी नहीं हुई. अंत में परेशान होकर पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी का है. उनकी शादी इसी साल 14 फरवरी को हुई थी. दोनों की शादी को 3 महीने हो गए हैं, लेकिन दुल्हन अभी तक अपने मायके में ही है. महिला के परिवार वालों शादी में लड़के को एक कार और कई कीमती सामान दिए गए थे. लेकिन लड़के ने कोई भी सामान ले जाने से मना कर दिया. महिली के मायके वालों ने समान साथ ले जाने के लिए काफी रिक्वेस्ट भी की. लेकिन लड़के वाले तैयार नहीं हुए. ये सब देख दुल्हन ने भी लड़के के साथ जाने से इंकार कर दिया. दुल्हन इस जिद पर अड़ गई कि जब तक परिवार के तरफ से दिया गया समान लड़का नहीं लेता है, तब तक वो भी ससुराल की चौखट पर कदम नहीं रखेगी.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर पति ने रखी अजीब शर्त, IAS बनो नहीं तो रिश्ता खत्म! फिर हुआ ऐसा
महिला के पति और परिजनों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की. जब वो नहीं मानी तो परेशान होकर पति ने पत्नी को घर बुलाने के लिए हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 9 के तहत परिवाद दायर किया है. मामले पर कोर्ट में विचार चल रहा है. इस मामले में पति की तरफ से दलील दी गई है कि उसके घर पर सामान रखने की जगह नहीं है और उसने अपनी पत्नी को भी समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Knowledge: हरे रंग के कपड़े से क्यों ढकी जाती है बन रही बिल्डिंग? बेहद रोचक है वजह
इस मामले पर महिला के घर वालों का कहना है कि उनकी इकलौती बेटी है. इसलिए वो अपने दामाद को दहेज नहीं बल्कि खुशी से कुछ सामान दे रहे थे. हालांकि लड़के की तरफ से किसी सामान की डिमांड नहीं की गई थी. जिला कोर्ट में परिवाद के मामले में अब काउंसलिंग कराई जा रही है. काउंसलर ने पति को समझाया कि महिला के मायके से मिलने वाले सामान को वो दहेज न माने. आपने कोई डिमांड नहीं की है. ससुराल वाले अपनी बेटी को सामान दे रहे हैं. यह सब तुम्हारी पत्नी का है. इससे उसे वंचित न करें.
LIVE TV