Trending Photos
नई दिल्ली. झारखंड से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक MBA पति ने सुहागरात वाले दिन अपनी पत्नी के सामने IAS बनने की शर्त रखी. जब पत्नी ये शर्त पूरी नहीं कर पाई तो पति ने तलाक का नोटिस भेज दिया. शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी से 3 साल तक बात भी नहीं की. अब परेशान होकर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
जानकारी के अनुसार ये मामला पूर्वी सिंहभूम में पोटका थाना इलाके का है, जहां रहने वाली पल्लवी मंडल नाम की महिला ने बताया कि उसकी शादी 18 जून, 2018 को परसुडीह के जयमाल्य मंडल के साथ हुई थी. शादी के बाद सुहागरात को ही पति ने पत्नी के सामने शर्त रखी कि वो दो साल के भीतर सिविल सेवा की परीक्षा पास करेगी और IAS बनेगी, वरना वो उससे संबंध तोड़ लेगा. पल्लवी ने बताया कि उसने भी पूरी मेहनत से IAS की तैयारी की लेकिन वो इसे पास नहीं कर सकी. इन दो साल में पति ने पल्लवी से बात भी नहीं की और शर्त के मुताबिक, शादी के दो साल बाद पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Knowledge: हरे रंग के कपड़े से क्यों ढकी जाती है बन रही बिल्डिंग? बेहद रोचक है वजह
अब परेशान होकर महिला ने कोर्ट की शरण ली है. महिला का पति सरकारी बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात है और MBA में गोल्ड मेडलिस्ट है. महिला का आरोप है कि पति लखनऊ में रहता है और कभी-कभी ही घर आता है. पल्लवी ने बताया कि माता-पिता की इज्जत और समाज के डर से वो अंदर ही अंदर अपने पति सास-ससुर, जेठ-जेठानी का जुल्म सहती रही. हालांकि पति ने पत्नी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: विदाई के बाद ससुराल जा रही थी दुल्हन, गांव के लड़के ने मारी 6 गोलियां; जानें मामला
पल्लवी के पिता का कहना है कि उनकी एक ही बेटी है. दामाद ने बेटी जिंदगी खराब कर दी है. पिता का कहना है कि शादी में जो सामान दिया था वो भी उनके घर पर ही पड़ा हुआ है, वो चाहते हैं कि दोनों साथ रहें. इस बीच तलाक की जानकारी मिलने के बाद महिला काफी तनाव में है. महिला का आरोप है कि शादी के 3 साल बीतने के बाद भी उसे अब तक पत्नी का दर्जा नहीं मिला है.
LIVE TV