राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में Smriti Irani और Bhupender Yadav की एंट्री, समितियों में हुए ये फेरबदल
Advertisement
trendingNow1941090

राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में Smriti Irani और Bhupender Yadav की एंट्री, समितियों में हुए ये फेरबदल

केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल (Cabinet Reshuffle) के बाद नए मंत्रियों को अब कैबिनेट पैनल में जगह दी गई है. इनमें सबसे बड़े नाम स्मृति ईरानी, सर्वानंद सोनोवाल और भूपेंद्र यादव के हैं जिन्हें पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली पॉलिटिकल अफेयर्स (Political Affairs) से जुड़ी समिति में जगह मिली है.

कैबिनेट विस्तार के बाद समितियों में फेरबदल

नई दिल्ली: कैबिनेट विस्तार के बाद अब केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल समितियों (Cabinet Panels) में भी बदलाव किया है और नए मंत्रियों को उनमें जगह दी गई है. केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव और सर्वानंद सोनोवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों (Political Affairs) की अहम मंत्रिमंडल समिति का सदस्य बनाया गया है.

  1. कैबिनेट विस्तार के बाद बदलाव
  2. समिति में शामिल हुए नए मंत्री
  3. रक्षा मामलों की कमेटी में बदलाव नहीं

रिजिजू और अनुराग ठाकुर शामिल 

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सोमवार रात जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति में केंद्रीय मंत्रियों वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू और अनुराग सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है.

सुरक्षा मामलों (Security Affairs) पर निर्णय लेने वाली देश की सर्वोच्च संस्था, सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति और नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के पद पर सरकारी नियुक्तियों के संबंध में फैसला लेती है.

सुरक्षा समिति में कोई बदलाव नहीं

सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति के सदस्यों में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं. नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अश्विनी वैष्णव को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली निवेश एवं विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून के विरोध में उतरा दारुल उलूम देवबंद, कही ये बात

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली रोजगार और कौशल विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, रामचंद्र प्रसाद सिंह और जी. किशन रेड्डी को नये सदस्यों के रूप में शामिल हुए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news